शाहबाद (बारां). प्रदेश में कोरोना महामारी अपना कहर बरपा रही है. इस महामारी को लेकर केंद्र सरकार और राजस्थान सरकार भी काफी गंभीर बनी हुई है. वहीं कोरोना वायरस महामारी को लेकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लोगों को अपने घरों में सुरक्षित रहने और लॉकडाउन की पालन करने की अपील करते दिखाई दे रहे हैं. लेकिन लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए घर से बेवजह बाहर निकल रहे हैं. जिसके चलते पुलिस और सख्त दिखाई देने लगी है.
ये पढ़ें- बारां: छबड़ा में 1 दर्जन से ज्यादा अवैध शराब की भट्टियां नष्ट
शाहबाद आदिवासी अंचल क्षेत्र के राजस्थान, मध्य प्रदेश बॉर्डर से सटी सीमाओं पर पुलिस प्रशासन ने अस्थाई चौकियां लगा दी हैं. जहां 24 घंटे पुलिस के जवान तैनात हैं. जिसके चलते बाहर से आने जाने वाले लोगों से पूछताछ कर उनहे समझाश दी जा रही है. इसी के साथ बाहर निकलने वालों को दंडित कर घर से नहीं निकलने के लिए पाबंद किया जा रहा है.
गोयरा, होडापुरा, नुकर्रा, राजपुर बिचि, समरानियां, आगर खण्डेला मध्य प्रदेश बॉर्डर सीमा से जुड़े मार्गों पर पुलिस प्रशासन पूर्ण तरीके से मुस्तैद होकर लोगों को घरों में रहने और लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रही है.