ETV Bharat / state

बारां: छबड़ा में 1 दर्जन से ज्यादा अवैध शराब की भट्टियां नष्ट - illegal liquor in baran

बारां के छाबड़ा में जिला आबकारी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग गांवों में छापा मार कर 3 हजार लीटर अवैध वॉश को नष्ट किया है. साथ ही मौके पर ही 1 दर्जन अवैध शराब की भट्टियों को नष्ट कर 30 लीटर हथकढ़ शराब को जब्त कर 4 लोगों के विरुद्ध मुकदमे भी दर्ज किए.

छबड़ा न्यूज़,  छबड़ा में आबकारी विभाग,  बारां में लॉकडाउन,  छबड़ा में अवैध हथकड़ शराब, baran news,  rajasthan news,  lockdown in rajasthan
30 लीटर हथकढ़ शराब जब्त
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 9:41 AM IST

छबड़ा (बारां). जिला आबकारी विभाग ने लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब का कारोबार करने वालों की मिली शिकायत पर छापामार कार्रवाई करते हुए बापचा थाना क्षेत्र के सेमली और मदना खेड़ी बंजारा बस्ती में 3 हजार लीटर अवैध वॉश, एक दर्जन शराब की भट्टियों को भी नष्ट करते हुए 30 लीटर अवैध हथकड़ शराब जब्त की.

बारां: छबड़ा में 1 दर्जन से ज्यादा अवैध शराब की भट्टियां नष्ट

कार्रवाई जिला आबकारी अधिकारी देवेंद्र दसोरा, सीआई अजय शर्मा और उमेश गुप्ता के नेतृत्व में की गई. जिला आबकारी अधिकारी देवेंद्र दसोरा ने बताया की गांव में अवैध हथकड़ शराब को बनाने और बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी, जिस पर टीम द्वारा अचानक दोनों गांवों में पहुंच छापामार कार्रवाई की गई.

पढ़ेंः SPECIAL: परीक्षाएं तो हुई ONLINE, लेकिन प्रैक्टिकल के लिए करना पड़ सकता है लंबा इंतजार

इस दौरान ग्रामीण खेतों की ओर भाग खड़े हुए और आबकारी टीम द्वारा मौके से ड्रम में तैयार की गई और खेतों में छिपाकर रखी गई 3 हजार लीटर अवैध वॉश को नष्ट किया गया. साथ ही 30 लीटर हथकढ़ शराब बरामद कर 4 लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

छबड़ा (बारां). जिला आबकारी विभाग ने लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब का कारोबार करने वालों की मिली शिकायत पर छापामार कार्रवाई करते हुए बापचा थाना क्षेत्र के सेमली और मदना खेड़ी बंजारा बस्ती में 3 हजार लीटर अवैध वॉश, एक दर्जन शराब की भट्टियों को भी नष्ट करते हुए 30 लीटर अवैध हथकड़ शराब जब्त की.

बारां: छबड़ा में 1 दर्जन से ज्यादा अवैध शराब की भट्टियां नष्ट

कार्रवाई जिला आबकारी अधिकारी देवेंद्र दसोरा, सीआई अजय शर्मा और उमेश गुप्ता के नेतृत्व में की गई. जिला आबकारी अधिकारी देवेंद्र दसोरा ने बताया की गांव में अवैध हथकड़ शराब को बनाने और बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी, जिस पर टीम द्वारा अचानक दोनों गांवों में पहुंच छापामार कार्रवाई की गई.

पढ़ेंः SPECIAL: परीक्षाएं तो हुई ONLINE, लेकिन प्रैक्टिकल के लिए करना पड़ सकता है लंबा इंतजार

इस दौरान ग्रामीण खेतों की ओर भाग खड़े हुए और आबकारी टीम द्वारा मौके से ड्रम में तैयार की गई और खेतों में छिपाकर रखी गई 3 हजार लीटर अवैध वॉश को नष्ट किया गया. साथ ही 30 लीटर हथकढ़ शराब बरामद कर 4 लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.