छबड़ा (बारां). जिला आबकारी विभाग ने लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब का कारोबार करने वालों की मिली शिकायत पर छापामार कार्रवाई करते हुए बापचा थाना क्षेत्र के सेमली और मदना खेड़ी बंजारा बस्ती में 3 हजार लीटर अवैध वॉश, एक दर्जन शराब की भट्टियों को भी नष्ट करते हुए 30 लीटर अवैध हथकड़ शराब जब्त की.
कार्रवाई जिला आबकारी अधिकारी देवेंद्र दसोरा, सीआई अजय शर्मा और उमेश गुप्ता के नेतृत्व में की गई. जिला आबकारी अधिकारी देवेंद्र दसोरा ने बताया की गांव में अवैध हथकड़ शराब को बनाने और बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी, जिस पर टीम द्वारा अचानक दोनों गांवों में पहुंच छापामार कार्रवाई की गई.
पढ़ेंः SPECIAL: परीक्षाएं तो हुई ONLINE, लेकिन प्रैक्टिकल के लिए करना पड़ सकता है लंबा इंतजार
इस दौरान ग्रामीण खेतों की ओर भाग खड़े हुए और आबकारी टीम द्वारा मौके से ड्रम में तैयार की गई और खेतों में छिपाकर रखी गई 3 हजार लीटर अवैध वॉश को नष्ट किया गया. साथ ही 30 लीटर हथकढ़ शराब बरामद कर 4 लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.