अंता (बारां). जिले के अंता में स्थित किसान एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड का किसानों के हित में अच्छा कार्य करने को लेकर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात में जिक्र करेंगे. इसे लेकर क्षेत्र के किसान सहित संस्था के सदस्य उत्साहित हैं.
बता दें कि किसान एग्रो प्रॉड्यूसर कंपनी लिमिटेड की बारां जिले में 4 संस्थाएं हैं और राजस्थान के 16 जिलों में किसान एग्रो प्रॉड्यूसर कंपनी लिमिटेड काम कर रही है. संस्था के चेयरमैन कमरुद्दीन खान ने बताया कि इस संस्था का मूल उदेश्य किसानों को बिचौलियों से बचाना है. साथ ही किसानों के गुणवत्तापूर्ण उत्पाद को अलग पहचान देकर उसे राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय बाजारों में उच्च दाम पर बेच कर अधिक लाभ दिलाना है.
पढ़ें- पीएम मोदी ने सीरम इंस्टीट्यूट में की कोरोना टीका के निर्माण की समीक्षा
कमरुद्दीन खान ने बताया कि यह एक हजार किसानों का समूह है, जिसमें प्रत्येक किसान का शेयर जमा कराकर किसानों के लिए खाद, बीज और दवाइयां उपलब्ध कराई जाती है. साथ ही बाजार की मांग के अनुसार ही सदस्यों से उत्पादन करवाया जाता है. उन्होंने बताया कि सामूहिक खरीद से खेती की लागत कम करना ताकि मूल आय में वृद्धि हो सके. उन्होंने बताया कि राजस्थान के 16 जिलों मे 40 एफपीओ काम कर रहे हैं.
कोरोना टीका के निर्माण की समीक्षा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने इन जगहों पर विकसित किए जा रहे कोविड-19 टीके से जुड़े कार्यों की समीक्षा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन शहरों की यात्रा के अंतिम पड़ाव पुणे (महाराष्ट्र) में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में कोविड-19 वैक्सीन की समीक्षा की. पीएम ने इंस्टीट्यूट के अधिकारियों व वैज्ञानिकों के साथ बैठक की और टीका निर्मित करने की तैयारियों का जायजा लिया. इसके बाद पीएम मोदी पुण एयरपोर्ट पहुंचे और दिल्ली के लिए रवाना हो गए.