अलवर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस दलित विरोधी, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली पार्टी है. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में अलवर जिले में जब दलितों के साथ अन्याय हो रहा था, तब वे कहां गए थे. उन्होंने दलितों को न्याय दिलाने का प्रयास नहीं किया. मुख्यमंत्री रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बड़ौदामेव कस्बे में भाजपा प्रत्याशी सुखवंत सिंह के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ये बातें कही.
मुख्यमंत्री शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी सुखवंत सिंह को वोट देने की अपील की. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पर आरोप लगाया कि आज वे भाजपा सरकार को लेकर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं, जबकि कांग्रेस सरकार में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में दलितों पर अत्याचार हो रहे थे, तब कांग्रेस कहां थी. उन्होंने रामगढ़ क्षेत्र में दलितों पर हुए अत्याचार के उदाहरण देते हुए कहा कि योगेश भटपुरा की हत्या, किशनलाल जाटव की हत्या या गोविन्दगढ़ में चिरंजी लाल की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, तब कोंग्रेस ने चिंता नहीं दिखाई.
Live :- विशाल जनसभा बड़ौदमेव, रामगढ़, अलवरhttps://t.co/PPul1BpBGn
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) November 10, 2024
उन्होंने आरोप लगाया कि रामगढ़ क्षेत्र में दलितों की हत्या के मामले में कांग्रेस की विधायक ने थाने में एफआईआर तक दर्ज नहीं होने दी. अलवर में मूक बधिर बालिका के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म को एक्सीडेंट बता दिया.
कांग्रेस राज में अपराध बढ़ा : भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस राज में रामगढ़ क्षेत्र में साइबर ठगी, टटलूबाजी, गौ तस्करी जैसी घटनाएं बढ़ीं थीं. कांग्रेस सरकार के दौरान हरियाणा के अपराधी राजस्थान में आकर शरण लेते और अपराधों को बढ़ावा देते थे, लेकिन अब भाजपा राज में राज्य में अपराधों पर काबू पाया गया है. राजस्थान में अब 26 प्रतिशत ही अपराध बचा है. उन्होंने अपराधियों को चेतावनी दी कि राजस्थान में या तो अपराधी आएगा नहीं और आ गया तो वापस जाएगा नहीं.
पढ़ें : जूली बोले- समाज में जहर घोलने का काम नहीं करें भाजपा नेता, पूनिया पर एक्शन की मांग
कांग्रेस किसान विरोधी : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस को किसान विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से किसानों को किसान सम्मान निधि की राशि जारी की जाती है, लेकिन राजस्थान में कांग्रेस सरकार के दौरान किसानों की सूचना ही नहीं भेजी जाती थी. जिससे किसान की मौत हो जाने के बाद किसान के बेटों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाता था.
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने संकल्प पत्र में किसान निधि की राशि बढ़ाने की घोषणा की, जिसे पूरा कर दिया गया. इसके अलावा गेहूं की एमएसपी बढ़ाई गई है. अब किसानों को दिन में सिंचाई के लिए बिजली दी जा रही है. उन्होंने कहा कि युवाओं को नौकरी देने का कार्य किया जा रहा है. कांग्रेस राज में पेपर लीक होते थे, अब पेपर लीक करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. भाजपा सरकार में अब तक हुए पेपर में एक भी लीक नहीं हुआ. प्रदेश में एक साल में एक लाख एवं पांच साल में 4 लाख नौकरी देने का कार्य किया जाएगा.
पूर्व विधायक गंडूरा भाजपा में शामिल : मुख्यमंत्री की जनसभा में कांग्रेस से विधायक रहे राजेंद्र गंडूरा ने कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा देते हुए भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. पूर्व विधायक राजेंद्र गंडूरा को प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. राजेंद्र गंडूरा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस में एक ही परिवार का वर्चस्व है और वह किसी कार्यकर्ता को आगे आने नहीं देता.