बहरोड़: जिले के शाहजहांपुर पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली, दो कार सहित एक बाइक जब्त की है. कार्रवाई से अवैध खनन करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया.
शाहजहांपुर थाना प्रभारी पुखराज मीणा ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर रविवार को दोपहर बाद टीम गठित कर अलग-अलग जगहों पर अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. पहली कार्रवाई दिल्ली-जयपुर हाइवे पर घीलौट मोड, घीलौट के रीको क्षेत्र में ट्रैक्टर चालक ट्रॉलियों में पत्थर भरकर ले जा रहे थे. अवैध खनन करने वाले लोग पुलिस की लोकेशन ट्रैस कर रहे थे. जिस पर मौके से पुलिस ने एक दो कार, एक बाइक भी जब्त की है.
पुलिस ने इस मामले में उम्मेद पुत्र भागीरथ निवासी डाबड़वास, मांडन नीमराना, वीरेंद्र पुत्र मक्खन निवासी घीलौट, नीमराना, सुनील पुत्र महेंद्र निवासी घीलौट, नीमराना, अनीश पुत्र बिल्लू निवाशी नयागांव, शाहजहांपुर, दुष्यंत पुत्र ताराचंद निवासी नावदी अटेली मंडी, हरियाणा, कृष्ण कुमार पुत्र सतबीर निवासी घीलौट, नीमराना, संजय पुत्र जगन निवासी घीलौट, राजवीर पुत्र राजेश निवासी घीलौट को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही के बाद क्षेत्र में अवैध खनन करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया.