ETV Bharat / state

बारां में पुरानी दुश्मनी के चलते घर में घुसकर तलवार और पिस्टल से किया हमला, 3 घायल - 3 injured in anta baran

बारां में पुरानी दुश्मनी के चलते लगभग 12 से अधिक लोगों ने मिलकर पिस्टल और धारदार हथियारों से दूसरे पक्ष के घर पर हमला कर दिया. इस हमले में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

Pistol and weapons attack, anta news, anta baran latest news, बारां अंता न्यूज, अंता न्यूज, पिस्टल और तलवारों से हमला
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 3:02 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 6:45 PM IST

अंता (बारां). बापचा थाना क्षेत्र के बटावदापार गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमें पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने दूसरे पक्ष के घर पर हमला कर दिया. इस वारदात में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हमलावर इतने निर्दयीय थे कि उन्होंने अपने बेटे को बचाने आई 70 साल की बुजुर्ग महिला पर भी ताबड़तोड़ लाठियां बरसा दी, जिससे महिला घायल हो गई.

अंता में एक परिवार पर पिस्टल और तलवार से हमला

तीनों घायलों को उपचार के लिए छबड़ा में भर्ती कराया गया. जहां से चिकित्सको ने उन्हें बारां रेफर कर दिया. बटावदापार निवासी दिवान सिंह के अनुसार बोलेरो गाड़ी में लगभग 12 से अधिक लोग लठ, तलवार और पिस्टल लेकर उसके घर में घुस गए. उसके बाद पिस्टलों से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसके साथ ही लठ और तलवारों से हमला कर मां काली बाई, भाई राम स्वरूप और उसे घायल कर दिया.

पढे़ं- घाटी में राजस्थान के ट्रक ड्राइवर पर आतंकी हमले से परिवार में पसरा मातम...सर्च ऑपरेशन जारी

मिली जानकारी के अनुसार वारदात के समय पीड़ित पक्ष के अन्य लोग खेत पर गए हुए थे. सूचना मिलने पर जब वे दौड़कर आए, तकरीबन आधे घण्टे तक हमलावर घर में मारपीट करते रहे इसके बाद मौके से फरार हो गए. पुलिस ने नामजद आरोपियों के विरुद्ध प्राणघातक हमले का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. वहीं आरोपी घटना के बाद से ही फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

अंता (बारां). बापचा थाना क्षेत्र के बटावदापार गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमें पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने दूसरे पक्ष के घर पर हमला कर दिया. इस वारदात में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हमलावर इतने निर्दयीय थे कि उन्होंने अपने बेटे को बचाने आई 70 साल की बुजुर्ग महिला पर भी ताबड़तोड़ लाठियां बरसा दी, जिससे महिला घायल हो गई.

अंता में एक परिवार पर पिस्टल और तलवार से हमला

तीनों घायलों को उपचार के लिए छबड़ा में भर्ती कराया गया. जहां से चिकित्सको ने उन्हें बारां रेफर कर दिया. बटावदापार निवासी दिवान सिंह के अनुसार बोलेरो गाड़ी में लगभग 12 से अधिक लोग लठ, तलवार और पिस्टल लेकर उसके घर में घुस गए. उसके बाद पिस्टलों से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसके साथ ही लठ और तलवारों से हमला कर मां काली बाई, भाई राम स्वरूप और उसे घायल कर दिया.

पढे़ं- घाटी में राजस्थान के ट्रक ड्राइवर पर आतंकी हमले से परिवार में पसरा मातम...सर्च ऑपरेशन जारी

मिली जानकारी के अनुसार वारदात के समय पीड़ित पक्ष के अन्य लोग खेत पर गए हुए थे. सूचना मिलने पर जब वे दौड़कर आए, तकरीबन आधे घण्टे तक हमलावर घर में मारपीट करते रहे इसके बाद मौके से फरार हो गए. पुलिस ने नामजद आरोपियों के विरुद्ध प्राणघातक हमले का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. वहीं आरोपी घटना के बाद से ही फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

Intro:बारां जिले के बापचा थाना क्षेत्र के बटावदापार गांव मे एक सनसनी मामला सामने आया है जिसमे पुरानी रंजिश को लेकर एक दर्जन से अधिक लोगो ने पिस्टल तथा धारदार हथियारों से लैस होकर दूसरे पक्ष के घर पर हमला कर दिया जिससे 2 जने गम्भीर रूप से घायल हो गए वही हमलावर इतने निर्दयीय थे कि अपने बेटे को बचाने आयी 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर भी ताबड़तोड़ लाठियां बरसाकर घायल कर दिया । तीनो घायलों को उपचार के लिए छबडा भर्ती कराया गया जहा से चिकित्सको ने बारां रेफर कर दिया ।Body:
,अंता (बारां) बटावदापार निवासी दिवान सिंह के अनुसार बोलेरो गाडी मे एक दर्जन से अधिक लोग लठ,तलवारे,व पिस्टले लेकर उसके घर मे घुस गए तथा पिस्टलो से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू करदी एवं लठ त् लवारो से हमला कर मा काली बाई,भाई राम स्वरूप तथा उसे घायल कर दिया,तीनो को उपचार के लिये बारां रेफर किया गया है ।
वारदात के दौरान पीड़ित पक्ष के लोग खेत पर गए हुए थे ।सूचना मिलने पर दौड़कर आये । करीबन आधे घण्टे तक हमलावर घर मे मारपीट करते रहे इसके बाद मौके से फरार हो गए ।

Conclusion:,बापचा पुलिस ने नामजद आरोपियो के विरुद्ध प्राणघातक हमले का मामला दर्ज कर जांच शुरु करदी हे वही आरोपी घटना के बाद से फ़रार हें जिनकी तलाश शुरु करदी गयी है

बाइट-पीड़ित काली बाई
Last Updated : Oct 16, 2019, 6:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.