ETV Bharat / state

कोटा एसीबी की बड़ी कार्रवाई...8 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार - Patwari arrested

कोटा एसीबी ने गुरुवार को बारां के अटरू में छापामार कार्रवाई की. इस कार्रवाई में एक पटवारी को 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.

बारां न्यूज, कोटा एसीबी की कार्रवाई,पटवारी को गिरफ्तार, रिश्वत लेते गिरफ्तार,baran News, kota ACB action, Patwari arrested, arrested taking bribe,
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 5:45 PM IST

छबड़ा (बारां). कोटा एसीबी ने गुरुवार को बारां के अटरू में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. इस कार्रवाई में पुलिस ने एक पटवारी को शामलाती खाते की नकल देने की एवज में 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

कोटा एसीबी ने पटवारी को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

कोटा एसीबी के सी आई दलबीर सिंह फौजदार ने बताया कि तहसील अटरू के राईपुरिया निवासी फरियादी रत्तीराम माली ने पटवारी भागचंद मीणा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसमें बताया था कि उसके शामलाती खाते की नकल देने को लेकर अटरू तहसील के बड़ोरा पटवार के हल्का जीरोद का पटवारी उनसे 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है.

साथ ही पटवारी ने 2 हजार रुपये पहले ही ले लिए हैं. जिसके बाद एसीबी टीम ने मामले का सत्यापन किया. और गुरुवार सुबह 10 बजे पटवारी के हाल मुकाम अटरू निवास पर रत्तीराम को 8 हजार रुपये लेकर भेजा.

यह भी पढ़ें : राजस्थान : मतदाता सूचियों में सुधार के लिए 1 सितंबर से शुरू होगा सत्यापन का काम

बता दें कि जैसे ही पटवारी ने फरियादी से रिश्वत की राशि ली, वैसे ही एसीबी टीम ने फरियादी के इशारा करते ही पटवारी को रिश्वत की राशि समेत रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. आपको बता दें कि दो दिन से बारां में लगातर एसीबी की कार्यवाई लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है.

छबड़ा (बारां). कोटा एसीबी ने गुरुवार को बारां के अटरू में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. इस कार्रवाई में पुलिस ने एक पटवारी को शामलाती खाते की नकल देने की एवज में 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

कोटा एसीबी ने पटवारी को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

कोटा एसीबी के सी आई दलबीर सिंह फौजदार ने बताया कि तहसील अटरू के राईपुरिया निवासी फरियादी रत्तीराम माली ने पटवारी भागचंद मीणा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसमें बताया था कि उसके शामलाती खाते की नकल देने को लेकर अटरू तहसील के बड़ोरा पटवार के हल्का जीरोद का पटवारी उनसे 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है.

साथ ही पटवारी ने 2 हजार रुपये पहले ही ले लिए हैं. जिसके बाद एसीबी टीम ने मामले का सत्यापन किया. और गुरुवार सुबह 10 बजे पटवारी के हाल मुकाम अटरू निवास पर रत्तीराम को 8 हजार रुपये लेकर भेजा.

यह भी पढ़ें : राजस्थान : मतदाता सूचियों में सुधार के लिए 1 सितंबर से शुरू होगा सत्यापन का काम

बता दें कि जैसे ही पटवारी ने फरियादी से रिश्वत की राशि ली, वैसे ही एसीबी टीम ने फरियादी के इशारा करते ही पटवारी को रिश्वत की राशि समेत रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. आपको बता दें कि दो दिन से बारां में लगातर एसीबी की कार्यवाई लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है.

Intro:स्लग-कोटा एसीबी ने की कार्यवाही- 8 हजार की रिशवत लेते पटवारी को किया गिरफ्तार-शामलाती खाते की नकल देने के एवज में मांगी थी दस हजार की रिशवत,
,,Body:एंकर-कोटा एसीबी ने बारां के अटरू में छापामार कार्यवाही करते हुवे एक पटवारी को शामलाती खाते की नकल देने की एवज में 8 हजार रुपये की रिशवत लेते हुवे रंगे हाथों गिरफ्तार किया है ,
कोटा एसीबी के सी आई दलबीर सिंह फौजदार ने बताया कि तहसील अटरू के राईपुरिया निवासी फरियादी रत्तीराम माली ने दर्ज शिकायत में बताया कि उसके शामलाती खाते की नकल देने को लेकर अटरू तहसील के बड़ोरा पटवार के हल्का जीरोद का पटवारी भागचंद मीणा दस हजार रुपये रिशवत की मांग कर रहा है तथा पटवारी द्वारा 2 हजार रुपये पूर्व में लिए जा चुके है ,,एसीबी टीम ने मामले का सत्यापन करने के बाद आज सुबह दस बजे पटवारी के हाल मुकाम अटरू निवास पर रत्तीराम को 8 हजार रुपये लेकर जैसे ही भेजा तो पटवारी ने फरियादी से रिशवत की राशि 8 हजार रुपये ले लिए ,एसीबी टीम ने फरियादी द्वारा इशारा करते ही पटवारी भागचंद मीणा को 8 हजार रुपये रिशवत की राशि समेत रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया

बाईट 1 दलवीर सिंह फौजदार,सी आई, ए सी बी,कोटाConclusion:आपको बता दे की दो दिन से बारां में लगातर acb की कार्यवाई लोगो में चर्चा का विषय बन गयी है

Etv भारत के लिय
बारां के छबड़ा से महेश गॉड के रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.