ETV Bharat / state

बारां में समर्थन मूल्य पर सरसों की ऑनलाइन खरीद प्रक्रिया शुरू - mustard

जिले में समर्थन मूल्य पर अब किसानों को सरसों तुलाई के लिए बैरंग नहीं लौटना पड़ेगा. शुक्रवार से ई मित्र केंद्रों सहित खरीद केंद्र पर पी-35 अपलोड करने की सुविधा शुरू हो चुकी है और किसान समर्थन मूल्य पर अपनी सरसों की फसल तुलवा सकते हैं.

ऑनलाईन खरीद प्रक्रिया शुरू
author img

By

Published : Mar 22, 2019, 11:21 PM IST

बांरा. जिले में समर्थन मूल्य पर अब किसानों को सरसों तुलाई के लिए बैरंग नहीं लौटना पड़ेगा. शुक्रवार से ई मित्र केंद्रों सहित खरीद केंद्र पर पी-35 अपलोड करने की सुविधा शुरू हो चुकी है और किसान समर्थन मूल्य पर अपनी सरसों की फसल तुलवा सकते हैं.

ऑनलाईन खरीद प्रक्रिया शुरू

अभी तक पी-35 अपलोड नहीं होने के कारण किसानों को खरीद केंद्र से अपनी फसलों को लेकर वापस गांव लौटना पड़ रहा था जिसमें किसानों को काफी आर्थिक नुकसान के साथ-साथ उनका समय भी जाया हो रहा था. अब मण्डी प्रशासन ने शुक्रवार से ई-मित्र केंद्रों सहित खरीद केंद्र पर पी-35 अपलोड करने की सुविधा शुरू कर दी है. अब किसान समर्थन मूल्य पर अपनी सरसों की फसल खरीद केन्द्र पर तुलवा सकते हैं

गौरतलब है कि p-35 अपलोड नहीं होने के कारण किसान परेशान और नाराज थे लेकिन जैसे ही प्रशासन ने पोर्टल अपडेट करने के साथ-साथ p-35 अपलोड होने की सुविधा शुरू हो गई है. किसान भी इस दौरान ई-मित्र केंद्रों सहित खरीद केंद्रों पर अपनी गिरदावरी रिपोर्ट को लेकर p-35 अपलोड कराते हुए दिखाई दिए.

बांरा. जिले में समर्थन मूल्य पर अब किसानों को सरसों तुलाई के लिए बैरंग नहीं लौटना पड़ेगा. शुक्रवार से ई मित्र केंद्रों सहित खरीद केंद्र पर पी-35 अपलोड करने की सुविधा शुरू हो चुकी है और किसान समर्थन मूल्य पर अपनी सरसों की फसल तुलवा सकते हैं.

ऑनलाईन खरीद प्रक्रिया शुरू

अभी तक पी-35 अपलोड नहीं होने के कारण किसानों को खरीद केंद्र से अपनी फसलों को लेकर वापस गांव लौटना पड़ रहा था जिसमें किसानों को काफी आर्थिक नुकसान के साथ-साथ उनका समय भी जाया हो रहा था. अब मण्डी प्रशासन ने शुक्रवार से ई-मित्र केंद्रों सहित खरीद केंद्र पर पी-35 अपलोड करने की सुविधा शुरू कर दी है. अब किसान समर्थन मूल्य पर अपनी सरसों की फसल खरीद केन्द्र पर तुलवा सकते हैं

गौरतलब है कि p-35 अपलोड नहीं होने के कारण किसान परेशान और नाराज थे लेकिन जैसे ही प्रशासन ने पोर्टल अपडेट करने के साथ-साथ p-35 अपलोड होने की सुविधा शुरू हो गई है. किसान भी इस दौरान ई-मित्र केंद्रों सहित खरीद केंद्रों पर अपनी गिरदावरी रिपोर्ट को लेकर p-35 अपलोड कराते हुए दिखाई दिए.

Intro:बारा:- समर्थन मूल्य पर अब किसानों को सरसों तुलाई के लिए बैरंग नहीं लौटना पड़ेगा अभी तक पी 35 अपलोड नहीं होने के कारण किसानों को खरीद केंद्र से अपनी फसलों को लेकर वापस गांव लौटना पड़ रहा था जिसमें किसानों को काफी ज्यादा आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा था लेकिन शुक्रवार से ई मित्र केंद्रों सहित खरीद केंद्र पर पी 35 अपलोड करने की सुविधा शुरू हो चुकी है यानी कि आज से किसान समर्थन मूल्य पर अपनी सरसो की फसल तुलवा सकते हैं


Body:अभी तक p35 अपलोड नहीं होने के कारण किसान परेशान और नाराज थे लेकिन आज जैसे ही पोर्टल अपडेट होने के साथ p35 अपलोड होने की सुविधा शुरू हुई है उसके साथ ही ई मित्र केंद्र सहित खरीद केंद्र पर किसानों की भीड़ देखने को मिली किसान अपनी गिरदावरी रिपोर्ट को लेकर केंद्रों पर p35 अपलोड कराते हुए दिखाई दिए


Conclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.