बांरा. जिले में समर्थन मूल्य पर अब किसानों को सरसों तुलाई के लिए बैरंग नहीं लौटना पड़ेगा. शुक्रवार से ई मित्र केंद्रों सहित खरीद केंद्र पर पी-35 अपलोड करने की सुविधा शुरू हो चुकी है और किसान समर्थन मूल्य पर अपनी सरसों की फसल तुलवा सकते हैं.
अभी तक पी-35 अपलोड नहीं होने के कारण किसानों को खरीद केंद्र से अपनी फसलों को लेकर वापस गांव लौटना पड़ रहा था जिसमें किसानों को काफी आर्थिक नुकसान के साथ-साथ उनका समय भी जाया हो रहा था. अब मण्डी प्रशासन ने शुक्रवार से ई-मित्र केंद्रों सहित खरीद केंद्र पर पी-35 अपलोड करने की सुविधा शुरू कर दी है. अब किसान समर्थन मूल्य पर अपनी सरसों की फसल खरीद केन्द्र पर तुलवा सकते हैं
गौरतलब है कि p-35 अपलोड नहीं होने के कारण किसान परेशान और नाराज थे लेकिन जैसे ही प्रशासन ने पोर्टल अपडेट करने के साथ-साथ p-35 अपलोड होने की सुविधा शुरू हो गई है. किसान भी इस दौरान ई-मित्र केंद्रों सहित खरीद केंद्रों पर अपनी गिरदावरी रिपोर्ट को लेकर p-35 अपलोड कराते हुए दिखाई दिए.