बारां. मेलखेड़ी रोड स्थित गौशाला की स्थिति दयनीय बनी हुई है. यहां रोजाना दाना पानी के अभाव में गायों की दर्दनाक मौत के मामले सामने आ रहे हैं. यहां गायों के लिए ना तो पीने के पानी की कोई व्यवस्था है और ना ही चारे का प्रबंध. जिसके कारण गोवंश यहां इधर उधर मुंह मारते हुए दिखाई देते हैं.
कभी गंदगी की ओर यह पशु अपना चारा ढूंढने के लिए जाते हैं तो कभी पानी के लिए यहां बनी खाली टंकियों में मुंह मारते हुए दिखाई देते हैं. गौशाला में गायों की दयनीय स्थिति को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि कलेक्टर सहित आला प्रशासनिक अधिकारी को सूचना देने के बाद भी गायों की व्यवस्था नहीं सुधरी है.
बता दें कि यह गौशाला भाजपा के शासन में खोली गई थी. जिसका मुख्य उद्देश्य गायों का संरक्षण करना हैं. और गायों के कारण सड़क पर होते हादसे से बचाव करना था. लेकिन भाजपा शासन से लेकर कांग्रेस शासन में भी इस गोशाला की स्थिति नहीं सुधरी है. ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक चारा पानी के अभाव में करीब 80 गायों की मौत हो चुकी है .लेकिन अभी तक इन गायों की किसी ने भी सुध नहीं ली. ना तो कोई समाज सेवी संगठन इन गायों के संरक्षण के लिए आगे आया है. और ना ही प्रशासन की और सरकार ने कोई प्रबंध किए हैं.