अजमेर : राजधानी जयपुर में 83 वर्षीय बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट करने के मामले में पुलिस ने किशनगढ़ से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों आरोपी शातिर साइबर ठगों को पैसों की लालच में बैंक खाता मुहैया करवाए थे. साथ ही साइबर ठगों से मिली राशि से किशनगढ़ के प्रतिष्ठित ज्वेलर की दुकान से खरीदारी की थी. वहीं, तीनों को हिरासत में लेने के बाद अजमेर पुलिस ने जयपुर आयुक्तालय की साइबर थाना पुलिस को सौंप दिया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक कुमार ने बताया कि किशनगढ़ शहर में साइबर ठगी की रकम से प्रतिष्ठित ज्वेलर्स की दुकान पर खरीदारी करने की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस ने टीम गठित कर किशनगढ़ के गांधीनगर पुलिस थाना क्षेत्र के बालाजी बगीची इलाके में रहने वाले गोगराज मेघवंशी उर्फ डेविड, मदनगंज थाना क्षेत्र के फरासिया ग्राम निवासी दिनेश कुमार मीणा और रवि मीणा को हिरासत में लिया. उसके बाद तीनों आरोपियों को जयपुर आयुक्तालय की साइबर पुलिस थाने को सुपुर्द कर दिया.
इसे भी पढ़ें - Digital Arrest Case : पत्नी फंसी साइबर ठगी के जाल में, पति ने ऐसे तोड़ा 'चक्रव्यूह'
उन्होंने बताया कि 1 दिसंबर को जेवलर्स की ओर से शिकायत मिली थी कि तीन युवकों ने उसकी दुकान पर आकर खरीदारी करके आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान किया था. भुगतान प्राप्त होने के बाद साइबर पुलिस की ओर से उसका बैंक खाता फ्रीज करने की जानकारी मिली. जेवलर्स ने पुलिस को बताया कि 18 नवंबर को खरीदारी करने के लिए तीन युवक आए थे. आरोपियों ने उसके बैंक खाते में साइबर ठगी की रकम आरटीजीएस की थी. जेवलर्स से मिली शिकायत के आधार पर पड़ताल की गई. इसके तहत दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों युवकों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पड़ताल में सामने आया कि तीनों युवकों ने साइबर ठगों को ठगी के लिए बैंक खाता उपलब्ध करवाया था.
साइबर ठगों को मुहैया कराया बैंक खाता : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक कुमार ने बताया कि आरोपी तीनों युवक साइबर ठगी की रकम को बैंक खाते से निकालने का काम करते थे. आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट करके जयपुर के 83 वर्षीय एक बुजुर्ग के साथ 90 लाख की ठगी की थी. इस मामले में जयपुर आयुक्तालय के साइबर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था. प्रकरण में तीनों आरोपियों को जयपुर साइबर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है. मामले में जयपुर साइबर थाना पुलिस जांच कर रही है.