ETV Bharat / state

भाजपा के संगठनात्मक चुनाव : विजेंद्र पूनिया बोले- पार्टी में कार्यकर्ता ही सर्वोपरि

भाजपा के प्रदेश मंत्री विजेंद्र पूनिया ने सिरोही में सोमवार को संगठनात्मक बैठक ली और संगठन चुनाव के मदृेनजर कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया.

BJP Organizational Elections
भाजपा के प्रदेश मंत्री विजेंद्र पूनिया ने सिरोही में संगठनात्मक बैठक ली (Photo ETV Bharat Sirohi)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 2 hours ago

सिरोही: भाजपा प्रदेश मंत्री और सिरोही, जालोर व पाली के संगठन चुनावों के समन्वयक विजेंद्र पूनिया ने सोमवार को सिरोही में संगठन चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ता ही सर्वोपरि है. कार्यकर्ताओं में से ही पदाधिकारी बनाए जाते हैं. इसलिए सबको निष्ठा से संगठन का काम करना है.

पूनिया ने कहा कि भाजपा का संगठन पर्व चल रहा है. इसमें 5 दिसंबर तक बूथ समितियों का गठन होगा. इसके बाद 15 दिसंबर तक मंडल अध्यक्षों का चयन होगा और दिसंबर अंत तक जिलाध्यक्षों का चयन होगा. उसके बाद 15 जनवरी तक प्रदेशाध्यक्ष व राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन होगा. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता संगठन के लिए काम करता है. इसलिए भाजपा में कार्यकर्ता ही सर्वोपरि है. संगठन का कोई भी कार्यकर्ता किसी भी पद पर जा सकता है. इसका उदाहरण हमारे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा है.

पढ़ें: भाजपा संगठन पर्व बैठक : नवनिर्वाचित विधायकों का हुआ सम्मान, प्रभारी बोले- उपचुनाव में कांग्रेस पिछड़ी, नेताओं की बोलती बंद

पूनिया ने कहा कि राजस्थान के उपचुनावों में भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिली है. जनता ने भाजपा सरकार के एक साल के कार्यकाल पर मोहर लगाई है. उन्होंने कहा कि यह कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है कि भजनलाल सरकार राजस्थान को विकसित बनाने की दिशा में राइजिंग राजस्थान जैसे आयोजन करने जा रही है.

भाजपा के सिरोही जिला प्रवक्ता रोहित खत्री ने बताया कि भाजपा प्रदेश मंत्री विजेंद्र पूनिया ने सारणेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की और प्रदेश के खुशहाली की कामना की. उसके बाद कार्यकर्ताओं ने उन्हें सिरोही की प्रसिद्ध तलवार भेंटकर माला व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया.

संगठनात्मक चुनाव को लेकर लिया फीडबैक: चुनाव समन्वयक विजेंद्र पूनिया ने जिले के संगठन पदाधिकारी से संगठनात्मक चुनाव को लेकर फीडबैक लिया. पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में जोश भरा.

सिरोही: भाजपा प्रदेश मंत्री और सिरोही, जालोर व पाली के संगठन चुनावों के समन्वयक विजेंद्र पूनिया ने सोमवार को सिरोही में संगठन चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ता ही सर्वोपरि है. कार्यकर्ताओं में से ही पदाधिकारी बनाए जाते हैं. इसलिए सबको निष्ठा से संगठन का काम करना है.

पूनिया ने कहा कि भाजपा का संगठन पर्व चल रहा है. इसमें 5 दिसंबर तक बूथ समितियों का गठन होगा. इसके बाद 15 दिसंबर तक मंडल अध्यक्षों का चयन होगा और दिसंबर अंत तक जिलाध्यक्षों का चयन होगा. उसके बाद 15 जनवरी तक प्रदेशाध्यक्ष व राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन होगा. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता संगठन के लिए काम करता है. इसलिए भाजपा में कार्यकर्ता ही सर्वोपरि है. संगठन का कोई भी कार्यकर्ता किसी भी पद पर जा सकता है. इसका उदाहरण हमारे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा है.

पढ़ें: भाजपा संगठन पर्व बैठक : नवनिर्वाचित विधायकों का हुआ सम्मान, प्रभारी बोले- उपचुनाव में कांग्रेस पिछड़ी, नेताओं की बोलती बंद

पूनिया ने कहा कि राजस्थान के उपचुनावों में भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिली है. जनता ने भाजपा सरकार के एक साल के कार्यकाल पर मोहर लगाई है. उन्होंने कहा कि यह कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है कि भजनलाल सरकार राजस्थान को विकसित बनाने की दिशा में राइजिंग राजस्थान जैसे आयोजन करने जा रही है.

भाजपा के सिरोही जिला प्रवक्ता रोहित खत्री ने बताया कि भाजपा प्रदेश मंत्री विजेंद्र पूनिया ने सारणेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की और प्रदेश के खुशहाली की कामना की. उसके बाद कार्यकर्ताओं ने उन्हें सिरोही की प्रसिद्ध तलवार भेंटकर माला व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया.

संगठनात्मक चुनाव को लेकर लिया फीडबैक: चुनाव समन्वयक विजेंद्र पूनिया ने जिले के संगठन पदाधिकारी से संगठनात्मक चुनाव को लेकर फीडबैक लिया. पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में जोश भरा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.