ETV Bharat / state

खुश करने की कोशिश या कुछ और...मंत्री प्रमोद जैन भाया ने पायलट के जन्मदिन पर किया ये 'खास' काम

कांग्रेस में प्रदेश स्तर पर चल रही आपसी खींचतान नेताओं के लिए गले की फांस बनी हुई है. उन्हें यह समझ नहीं आ रहा है कि आखिर किसका सपोर्ट करें. पायलट की तरफ झुकते हैं तो गहलोत नाराज और गहलोत की सुनते हैं तो पायलट नाराज. कुछ ऐसी ही कशमकश में खान मंत्री प्रमौद जैन भाया भी चल रहे...

Pramod Jain Bhaya in dilemma
कशमकश में खान मंत्री प्रमौद जैन भाया
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 10:30 PM IST

बारां. खान मंत्री भाया ने इस बार पूर्व उप मुख्यमंत्री पायलट के जन्मदिन पर हो रहे वृहद पौधारोपण अभियान को लेकर जिला मुख्यालय पर होर्डिंग लगवाए हैं, जो कि लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों का कहना है कि पिछले जन्मदिन के मौके पर राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व महासचिव नरेश मीणा द्वारा बारां में लगाए गए रक्तदान शिविर में जाना तो दूर भाया ने आमंत्रण तक स्वीकार नहीं किया था. जिसे लेकर नरेश मीणा ने अपने समर्थकों के साथ मंत्री के आवास पर नारेबाजी भी की थी.

लेकिन इस बार उनके जन्मदिन के उपलक्ष में बड़े-बड़े होर्डिंग लगवाना चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि, होर्डिंग में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) समेत राष्ट्रीय नेताओं के भी फोटो लगे हुए हैं और नैतिकता के नाते होर्डिंग लगाए जा सकते हैं.

पढ़ें : राजस्थान : केंद्र में गठबंधन छोड़ा, लेकिन पंचायत समिति प्रधान चुनाव में RLP और BJP दिखी साथ-साथ

पढ़ें : पायलट के जन्मदिन पर लग रहे अशोक के पेड़, शक्ति प्रदर्शन के बीच ये कैसा संकेत ?

पायलट के जन्मदिन के (Sachin Pilot Birthday) अवसर पर राज्यभर में होने जा रहे पौधारोपण कार्यक्रम के तहत जिले के नेताओं द्वारा होर्डिंग लगाए गए हैं. जिसमें विधायक पानाचन्द मेघवाल, विधायिका निर्मला सहरिया, मंत्री प्रमौद जैन भाया और प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के फोटो लगे हुए हैं.

पायलट का जन्मदिन और समर्थकों का शक्ति प्रदर्शन !

राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री के जन्मदिन को लेकर उनके समर्थकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है और इसे लेकर पौधारोपण अभियान (Plantation Drive) चलाया जा रहा है. सचिन पायलट (Sachin Pilot) के समर्थन में और उनके जन्मदिन से एक दिन पहले यानी 6 सितंबर सोमवार को पूरे राजस्थान के साथ ही प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर भी पौधारोपण किया गया. जिसमें पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, पूर्व कांग्रेस सचिव मंजू शर्मा, राजेश चौधरी, पूर्व पार्षद इकराम, सादिक चौहान समेत बड़ी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता और सचिन पायलट समर्थक मौजूद रहे. पायलट समर्थकों का दावा है कि पूरे प्रदेश में आज एक दिन में राजस्थान में 10 लाख से ज्यादा पौधारोपण किया जा रहा है. इस अभियान को शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी देखा जा रहा है.

बारां. खान मंत्री भाया ने इस बार पूर्व उप मुख्यमंत्री पायलट के जन्मदिन पर हो रहे वृहद पौधारोपण अभियान को लेकर जिला मुख्यालय पर होर्डिंग लगवाए हैं, जो कि लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों का कहना है कि पिछले जन्मदिन के मौके पर राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व महासचिव नरेश मीणा द्वारा बारां में लगाए गए रक्तदान शिविर में जाना तो दूर भाया ने आमंत्रण तक स्वीकार नहीं किया था. जिसे लेकर नरेश मीणा ने अपने समर्थकों के साथ मंत्री के आवास पर नारेबाजी भी की थी.

लेकिन इस बार उनके जन्मदिन के उपलक्ष में बड़े-बड़े होर्डिंग लगवाना चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि, होर्डिंग में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) समेत राष्ट्रीय नेताओं के भी फोटो लगे हुए हैं और नैतिकता के नाते होर्डिंग लगाए जा सकते हैं.

पढ़ें : राजस्थान : केंद्र में गठबंधन छोड़ा, लेकिन पंचायत समिति प्रधान चुनाव में RLP और BJP दिखी साथ-साथ

पढ़ें : पायलट के जन्मदिन पर लग रहे अशोक के पेड़, शक्ति प्रदर्शन के बीच ये कैसा संकेत ?

पायलट के जन्मदिन के (Sachin Pilot Birthday) अवसर पर राज्यभर में होने जा रहे पौधारोपण कार्यक्रम के तहत जिले के नेताओं द्वारा होर्डिंग लगाए गए हैं. जिसमें विधायक पानाचन्द मेघवाल, विधायिका निर्मला सहरिया, मंत्री प्रमौद जैन भाया और प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के फोटो लगे हुए हैं.

पायलट का जन्मदिन और समर्थकों का शक्ति प्रदर्शन !

राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री के जन्मदिन को लेकर उनके समर्थकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है और इसे लेकर पौधारोपण अभियान (Plantation Drive) चलाया जा रहा है. सचिन पायलट (Sachin Pilot) के समर्थन में और उनके जन्मदिन से एक दिन पहले यानी 6 सितंबर सोमवार को पूरे राजस्थान के साथ ही प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर भी पौधारोपण किया गया. जिसमें पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, पूर्व कांग्रेस सचिव मंजू शर्मा, राजेश चौधरी, पूर्व पार्षद इकराम, सादिक चौहान समेत बड़ी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता और सचिन पायलट समर्थक मौजूद रहे. पायलट समर्थकों का दावा है कि पूरे प्रदेश में आज एक दिन में राजस्थान में 10 लाख से ज्यादा पौधारोपण किया जा रहा है. इस अभियान को शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी देखा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.