बारां. जिले में बरसात के मौसम में पिकनिक स्थलों पर लोगों की आवाजाही बनी हुई है. दूरदराज क्षेत्र से लोग पिकनिक स्पॉटों पर आकर पिकनिक मनाते दिखते हैं. लेकिन, पिकनिक स्थलों पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं. और ना ही पर्यटकों को कोई खतरे की चेतावनी देने के लिए संकेत बोर्ड लगाए गए है. इसके चलते पिकनिक स्पॉटों पर आने वाले लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है.
पढ़ें- अलवर मॉबलिंचिंग प्रकरण: पहलू खान हत्या मामले में आज आ सकता है फैसला
शाहबाद तहसील क्षेत्र के समीप स्थित कुंडा खोह पर झरना चलने के बाद नजारा भी मनमोहक हो जाता है. लेकिन, यहां खतरा भी काफी रहता है. ऊपर चट्टानों और कुंडा खोह में नीचे गिरने का खासा डर रहता है. थोड़ी सी लापरवाही जान का खतरा जोखिम साबित होती है. पिकनिक मनाने आने वाले लोग पिकनिक स्पॉटो पर मोबाइलों से सेल्फी खींचते दिखाई देते हैं.
पढ़ें- अजमेर : रक्षाबंधन पर सियासती नामों से बिक रहे नारियल
भड़का प्रपात पर पिकनिक मनाने गए दो युवक नदी में बह गए. जिनमें से एक का रेस्क्यू टीम ने शव बरामद कर लिया है. दूसरे की तलाश जारी है. फिर भी इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद भी पिकनिक स्पॉट पर पिकनिक मनाने आने वाले लोग कोई सबक लेते दिखाई नहीं दे रहे हैं. लोग बेखौफ होकर पिकनिक स्पॉटो पर अपने मोबाइल में सेल्फी खींचते दिखाई देते हैं. इनको रोकने टोकने वाला कोई दिखाई नहीं देता है.