ETV Bharat / state

किराएदार ने मकान मालिक पर किया चाकू से हमला, गंभीर हालत में कोटा रेफर - Rajasthan Hindi news

बारां में कहासुनी पर किराएदार ने मकान मालिक पर हमला कर (Landlord stabbed by tenant in Baran) दिया. किराएदार ने मकान मालिक पर चाकू से हमला किया जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को कोटा रेफर किया गया है.

Landlord stabbed by Tenant in Baran
Landlord stabbed by Tenant in Baran
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 4:32 PM IST

बारां. शहर के तेल फेक्ट्री क्षेत्र में मामूली बात पर मकान मालिक और किराएदार के बीच रविवार रात को (Landlord Attacked in Baran) झगड़ा हो गया. इस दौरान किराएदार ने मालिक पर चाकू से हमला कर दिया जिससे वो घायल हो गया. गम्भीर हालात में उसे कोटा रेफर कर दिया गया है. घटना में दूसरे पक्ष की एक महिला भी घायल हुई है जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है.

पुलिस के अनुसार तेल फेक्ट्री क्षेत्र निवासी दिलीप सिंह (30) पुत्र भैरू सिंह रविवार रात को घर पर आया था. इस दौरान किराएदार से उसकी किसी बात को लेकर कहसुनी हो गई. बात बढ़ने पर दोनों पक्ष भिड़ गए और किराएदार ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया. घटना में दिलीप गम्भीर रूप से घायल हो गया. परिजन उसे आनन फानन में जिला अस्पताल लेकर पंहुचे, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर कर दिया गया.

पढ़ें. Banswara Knife Attack: शादी समारोह में चाकूबाजी 11वीं के छात्र की मौत

हमले में दूसरे पक्ष की एक महिला को भी चोंटे आई हैं. कोतवाली थाना एएसआई बनवारी लाल ने बताया (Landlord stabbed by Renter in Baran) कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घायल के पर्चा बयान लेने के लिए अस्पताल पहुचीं थी. लेकिन घायल युवक बयान देने की स्थिति में नहीं था ऐसे में उसके बयान नहीं हुए हैं.

बारां. शहर के तेल फेक्ट्री क्षेत्र में मामूली बात पर मकान मालिक और किराएदार के बीच रविवार रात को (Landlord Attacked in Baran) झगड़ा हो गया. इस दौरान किराएदार ने मालिक पर चाकू से हमला कर दिया जिससे वो घायल हो गया. गम्भीर हालात में उसे कोटा रेफर कर दिया गया है. घटना में दूसरे पक्ष की एक महिला भी घायल हुई है जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है.

पुलिस के अनुसार तेल फेक्ट्री क्षेत्र निवासी दिलीप सिंह (30) पुत्र भैरू सिंह रविवार रात को घर पर आया था. इस दौरान किराएदार से उसकी किसी बात को लेकर कहसुनी हो गई. बात बढ़ने पर दोनों पक्ष भिड़ गए और किराएदार ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया. घटना में दिलीप गम्भीर रूप से घायल हो गया. परिजन उसे आनन फानन में जिला अस्पताल लेकर पंहुचे, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर कर दिया गया.

पढ़ें. Banswara Knife Attack: शादी समारोह में चाकूबाजी 11वीं के छात्र की मौत

हमले में दूसरे पक्ष की एक महिला को भी चोंटे आई हैं. कोतवाली थाना एएसआई बनवारी लाल ने बताया (Landlord stabbed by Renter in Baran) कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घायल के पर्चा बयान लेने के लिए अस्पताल पहुचीं थी. लेकिन घायल युवक बयान देने की स्थिति में नहीं था ऐसे में उसके बयान नहीं हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.