ETV Bharat / state

मांगरोल में कांग्रेस के कौशल सुमन तो छबड़ा में भाजपा के केसी जैन बने पालिकाध्यक्ष - Mangrol Chhabra Municipality Election

बारां के छबडा में और मांगरोल में 35-35 वार्ड पार्षदों की नगर पालिका में पालिकाध्यक्ष पद के चुनाव आज सम्पन्न हुए. जहां पर दोनों जगह से ही चौकानें वाले परिणाम देखने को मिले और दोनों जगह में एक जगह भाजपा वहीं एक जगह कांग्रेस ने अपना बोर्ड बना लिया है.

Mangrol Chhabra Municipality Election, मांगरोल छबड़ा नगर पालिका चुनाव
अंता बारां नगर निकाय चुनाव
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 4:04 AM IST

बारां. मांगरोल में 35 मतों में से कांग्रेस के कौशल सुमन को 23 वोट और भाजपा के ओम नागर को 12 वोट मिले जबकि 13 भाजपा के जीते हुए पार्षद थें. ऐसें में भाजपा के एक वार्ड पार्षद ने कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में मतदान कर क्रास वोट कर दी और निर्दलीय पार्षदों ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया है. इस तरह से कांग्रेस के कौशल सुमन 11 मतों से विजेता घोषित किये गये.

अंता बारां नगर निकाय चुनाव

पढ़ें- यह संविधान हमें गाइड करता है इसे आत्मा से अनुसरण करना चाहिए: सचिन पायलट

इधर, छबडा मे 35 पार्षदों की नगर पालिका में भाजपा के केसी जैन ओर काग्रेंस की अराधना शर्मा को 17-17 मत मिले वही बीएसपी के बिटटृल दास गुप्ता को एक वोट मिला. ऐसे में भाजपा ओर कांग्रेस के बराबर-बराबर वोट मिले पर लॉटरी निकाली गई जहां पर लॉटरी भाजपा के केसी जैन के नाम निकली ओर निर्वाचन अधिकारी ने केसी जैन को विजेता घोषित किया.

बारां. मांगरोल में 35 मतों में से कांग्रेस के कौशल सुमन को 23 वोट और भाजपा के ओम नागर को 12 वोट मिले जबकि 13 भाजपा के जीते हुए पार्षद थें. ऐसें में भाजपा के एक वार्ड पार्षद ने कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में मतदान कर क्रास वोट कर दी और निर्दलीय पार्षदों ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया है. इस तरह से कांग्रेस के कौशल सुमन 11 मतों से विजेता घोषित किये गये.

अंता बारां नगर निकाय चुनाव

पढ़ें- यह संविधान हमें गाइड करता है इसे आत्मा से अनुसरण करना चाहिए: सचिन पायलट

इधर, छबडा मे 35 पार्षदों की नगर पालिका में भाजपा के केसी जैन ओर काग्रेंस की अराधना शर्मा को 17-17 मत मिले वही बीएसपी के बिटटृल दास गुप्ता को एक वोट मिला. ऐसे में भाजपा ओर कांग्रेस के बराबर-बराबर वोट मिले पर लॉटरी निकाली गई जहां पर लॉटरी भाजपा के केसी जैन के नाम निकली ओर निर्वाचन अधिकारी ने केसी जैन को विजेता घोषित किया.

Intro:बारां जिलें में दो जगह हुऐं नगर पालिका के चुनावों में एक जगह भाजपा ओर एक जगह पर काग्रेंस ने जमाया कब्जा, छबडा में लाॅटरी से हुआ फैसला ।
बारां के छबडा में ओर मांगरोल में 35-35 वार्ड पार्षदों की नगर पालिका में पालिकाध्यक्ष पद के चुनाव आज सम्पन्न हुऐं जहां पर दोनों जगह से ही चैकनें वाले परिणाम देखने को मिलें ओर दोनों जगह में एक जगह भाजपा ओर एक जगह काग्रेंस ने अपना बोर्ड बना लिया हैBody:


बारां : मांगरोल में 35 मतों में से काग्रेंस के कौशल सुमन को 23 मत ओर ओर भाजपा के ओम नागर को 12 मत मिलें जबकि 13 भाजपा के जीतें हुऐं पार्षद थें ऐसें में भाजपा के एक वार्ड पार्षद ने काग्रेस के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान कर क्रास वोट कर डाली। ओर निर्दलीय पार्षदों ने काग्रेंस के पक्ष में मतदान किया है इस तरह से काग्रेंस के कौशल सुमन 11 मतों से विजेता घोषित कियें गयें ।

इधर छबडा मे 35 पार्षदों की नगर पालिका में भाजपा के केसी जैन ओर काग्रेंस की अराधना शर्मा को 17-17 मत मिले वही बीएसपी के बिटटृल दास गुप्ता को एक मत मिला। ऐसें में भाजपा ओर काग्रेंस के बराबर बराबर मत मिलें पर लाॅटरी निकाली गई जहां पर लाॅटरी भाजपा के केसी जैन के नाम निकली। ओर निर्वाचन अधिकारी ने केसी जैन को विजेता घोषित किया गया।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.