अंता (बारां). राज्य सरकार की नई उद्योग नीति को लेकर 20 और 21 फरवरी को उद्योग समागम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसमें जिले में उद्योग की संभावनाओं को लेकर मंथन होगा और 50 से अधिक प्रदर्शनीयां भी लगाई जाएंगी. कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कलेक्टर इंद्र सिंह राव ने श्रीराम स्टेडियम और बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल का अवलोकन किया.
इस दौरान कलेक्टर इन्द्र सिंह राव ने कहा कि जिले में सूक्ष्म, लघु और बड़े उद्यमों के विकास के लिए संभावनाएं और वातावरण मौजूद हैं. इसके तहत जिला उद्योग समागम जैसे कार्यक्रम के माध्यम से उद्यमियों, उद्योग से जुड़े वक्ताओं, विद्यार्थियों, व्यापार संघ को आमंत्रित किया गया है.
यह भी पढ़ें- बारां: 1 किलो 15 ग्राम गांजे के साथ एक युवक गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि जिले में प्राकृतिक और मानवीय संसाधन के उचित नियोजन और विकास के संबंध में मंथन कर जागरूकता लानी चाहिए. उद्योग समागम में सांस्कृतिक संध्या, स्टॉल्स, प्रश्नोत्तरी सहित विभिन्न कार्यक्रम भी होंगे. बता दें कि राज्य सरकार की नई उद्योग नीति आई है. इसके तहत एसएमई को बैंक से लोन और सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलेंगी. इसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं.