अंता (बारां). क्षेत्र के समीप बड़वा के तालाब में सैकड़ों वर्षो पुरानी बेशकीमती लगभग डेढ़ किवंटल वजनी की मूर्ति मिली है. ऐसे में ग्रामीणों के विरोध के चलते मूर्ति को लेकर गांव में रात भर भारी भरकम पुलिस जाब्ता तैनात रहा. वहीं शुक्रवार सवेरे पुलिस की ओर से मूर्ति को अपने कब्जे में लेकर अंता थाने लाया गया.
बता दें कि बड़वा के तालाब में मिट्टी खुदाई के दौरान प्राचीन मूर्ति दिखाई दी. जिसे बाद में ग्रामीणों की ओर से एक मंदिर पर ले जाकर स्थापित कर दिया गया. बाद में प्राचीन मूर्ति की सूचना पुलिस को मिलने के बाद गांव में भारी भरकम पुलिस जाब्ता भेजा गया और मूर्ति को लेकर ग्रामीणों से काफी समझाइश की गई. सवेरे पुलिस की ओर से मूर्ति को सुरक्षित अंता थाने पर लाया गया.
पढ़ें- टि्वटर हैंडल 'Pilot With People' के जरिए लोगों तक मदद पहुंचा रहे सचिन पायलट
डीएसपी जिनेन्द्र जेन ने बताया कि बड़वा के तालाब में खुदाई के दौरान प्राचीन सैकड़ों वर्ष पुरानी लगभग डेढ़ किवंटल वजनी की बेशकीमती मूर्ति मिली है, जिसे ग्रामीणों की ओर से समझाइश करके अंता थाने पर लाया गया है. मूर्ति तालाब में कैसे आई, इस सम्बंध में ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है.