बारां. जिले में बजरी माफिया का हौसला इतना बुलंद हो गया है कि बुधवार को मांगरोल क्षेत्र के मूंडिया गांव के पास पार्वती नदी में हो रहे बजरी के अवैध खनन पर कार्रवाई को लेकर मांगरोल थाना पुलिस व डीएसटी टीम के जवान मौके पर पहुंचे थे. यहां दो जवान मोटरसाइकिल पर चल रहे थे. मौका पाकर एक ट्रैक्टर चालक ने पुलिस के जवानों की बाइक पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया.
घटना में पुलिस के जवान बाल-बाल बचे हैं, जिसमें एक जवान के पैर में फ्रैक्चर हो गया है. वहीं घटना के बाद जिले भर में हड़कंप मच गया है. घायल पुलिस जवान को मांगरोल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मांगरोल थानाधिकारी सहदेव मीणा ने बताया कि बजरी के अवैध खनन की सूचना पर मांगरोल थाना पुलिस व डीएसटी टीम के जवान मुड़िया गांव के पास हो रहे पार्वती नदी में और एक खनन पर कार्रवाई को लेकर गई थी.
पढ़ें: खनिज विभाग की टीम पर हमला, जब्त बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली छुड़ा ले गए बजरी माफिया
पुलिसकर्मी अलग-अलग दो टीमों में थे. वहीं कुछ लोग जीप में थे. दो जवान बाइक पर चल रहे थे. बाइक पर चल रहे जवानों के सामने अचानक खड्डा आ गया, जिसमें उनकी बाइक फिसल कर गिर गई. मौका पाकर एक ट्रैक्टर चालक ने उन पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिसमें दोनों जवान बाल—बाल बच गए. एक जवान के पैर में फैक्चर आया है. जिसे मांगरोल अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. वहीं आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.