ETV Bharat / state

बारांः अंता NTPC में 2 महीने में 2 दिन हुआ विद्युत उत्पादन, बिजली की मांग घटी - Anta ntpc news

बारां जिले के अंता एनटीपीसी में लॉकडाउन के दौरान 2 महीने में सिर्फ 2 दिन ही विद्युत उत्पादन हो पाया है. वहीं, प्लांट को सुचारू रखने सहित आवासीय कॉलोनी की पूर्ति के लिए एनटीपीसी को ग्रिड से बिजली खरीदनी पड़ रही है.

अंता एनटीपीसी न्यूज, Generation of electricity,  Anta ntpc news
अंता NTPC
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 8:13 PM IST

अंता (बारां). वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण विद्युत आपूर्ति की मांग का सबसे ज्यादा असर विद्युत परियोजनाओं पर पड़ रहा है. लॉकडाउन के कारण कारखाने बंद हैं, जिसके कारण बिजली की मांग और अधिक घट गई है.

अंता एनटीपीसी न्यूज, Generation of electricity,  Anta ntpc news
अंता NTPC

बता दें कि बीते 2 महीने में राष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेड (एनटीपीसी) की अंता गैस विद्युत परियोजना में केवल 2 दिन ही विद्युत का उत्पादन हुआ है. वहीं, मशीनरी को सुचारू रखने सहित आवासीय कॉलोनियों में बिजली की आपूर्ति के लिए ग्रिड से बिजली खरीदनी पड़ रही है.

पढ़ें- जैसलमेर के पोकरण में पुलिस कांस्टेबल ने की आत्महत्या, कारणों का नहीं हुआ खुलासा

419 मेगावाट की अंता परियोजना में 1986 से बिजली उत्पादन शुरू हुआ था. यहां प्राकृतिक गैस से बिजली बनाई जाती है. वर्ष 2012 के बाद धीरे-धीरे अन्य विकल्पों से सस्ती बिजली मिलने के कारण विभिन्न राज्यों की निर्भरता गैस प्लांटों पर कम होती चली गई. वहीं, अब आपातकालीन जरूरत होने पर ही प्लांट संचालित किया जाता है.

अंता एनटीपीसी में 2 महीने में 2 दिन विद्युत उत्पादन

एनटीपीसी मुख्य महाप्रबंधक सुनील जुमडे ने बताया, प्राकृतिक गैस की कमी से अंता परियोजना पूरी क्षमता का प्रयोग नहीं कर पा रही है. यहां सोलर प्लांट लगने के बाद उसे सपोर्ट करने के लिए गैस प्लांट की भी जरूरत होगी, तब इसका उचित उपयोग होने लगेगा. एनटीपीसी अंता में द्वितीय चरण के लिए 217.26 हेक्टेयर भूमि पर 90 मेगावाट का सोलर प्लांट प्रस्तावित है, जिसकी निविदा प्रक्रिया जारी की जा रही है.

अंता (बारां). वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण विद्युत आपूर्ति की मांग का सबसे ज्यादा असर विद्युत परियोजनाओं पर पड़ रहा है. लॉकडाउन के कारण कारखाने बंद हैं, जिसके कारण बिजली की मांग और अधिक घट गई है.

अंता एनटीपीसी न्यूज, Generation of electricity,  Anta ntpc news
अंता NTPC

बता दें कि बीते 2 महीने में राष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेड (एनटीपीसी) की अंता गैस विद्युत परियोजना में केवल 2 दिन ही विद्युत का उत्पादन हुआ है. वहीं, मशीनरी को सुचारू रखने सहित आवासीय कॉलोनियों में बिजली की आपूर्ति के लिए ग्रिड से बिजली खरीदनी पड़ रही है.

पढ़ें- जैसलमेर के पोकरण में पुलिस कांस्टेबल ने की आत्महत्या, कारणों का नहीं हुआ खुलासा

419 मेगावाट की अंता परियोजना में 1986 से बिजली उत्पादन शुरू हुआ था. यहां प्राकृतिक गैस से बिजली बनाई जाती है. वर्ष 2012 के बाद धीरे-धीरे अन्य विकल्पों से सस्ती बिजली मिलने के कारण विभिन्न राज्यों की निर्भरता गैस प्लांटों पर कम होती चली गई. वहीं, अब आपातकालीन जरूरत होने पर ही प्लांट संचालित किया जाता है.

अंता एनटीपीसी में 2 महीने में 2 दिन विद्युत उत्पादन

एनटीपीसी मुख्य महाप्रबंधक सुनील जुमडे ने बताया, प्राकृतिक गैस की कमी से अंता परियोजना पूरी क्षमता का प्रयोग नहीं कर पा रही है. यहां सोलर प्लांट लगने के बाद उसे सपोर्ट करने के लिए गैस प्लांट की भी जरूरत होगी, तब इसका उचित उपयोग होने लगेगा. एनटीपीसी अंता में द्वितीय चरण के लिए 217.26 हेक्टेयर भूमि पर 90 मेगावाट का सोलर प्लांट प्रस्तावित है, जिसकी निविदा प्रक्रिया जारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.