अंता (बारां). जिले के अंता कस्बे के निकट लिसाड़ी गांव में शनिवार को बकरियां चराते समय खेतों पर टूटे पड़े विद्युत तारों की चपेट में आने से 4 बकरियों की मौत हो गई. वहीं करंट का झटका लग जाने के कारण चरवाहा घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए अंता अस्पताल लाया गया.
लिसाड़ी निवासी सुरेंद्र मीना ने बताया कि शुक्रवार शाम को आए तेज अंधड़ के कारण लिसाड़ी में इमली का पेड़ टूट गया. जिससे विद्युत तार टूटकर जमीन पर जा गिरे. ऐसे में शनिवार को बकरियां चराने गया 55 वर्षीय रामगोपाल रैगर करंट का झटका लगने से घायल हो गया. वहीं इमली की पत्तियां खाने गई 4 बकरियों की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. घायल को ग्रामीणों की ओर से अंता अस्पताल लाया गया. जहां घायल का उपचार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : जयपुर एयरपोर्ट पर वंदे भारत मिशन की फ्लाइटों से 32 किलो सोने की तस्करी पकड़ी, 14 तस्कर पकड़े गए
कोटा में करंट लगने से 7 साल की मासूम की मौत
कोटा के अनंतपुरा थाना इलाके में गत 1 जुलाई को कूलर से करंट लगने से 7 साल की बच्ची की मौत हो गई थी. सोफिया नाम की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. इस दौरान कूलर से करंट लगने से बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई थी. जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी रखवाया. वहीं शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.