बारां. शनिवार को नेशनल हाईवे संख्या-27 पर केलवाड़ा थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में 5 जनों की मौत हो गई. वहीं एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ है. जिसे उपचार के लिए बारां राजकीय चिकित्सालय में रेफर किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे संख्या-27 पहाड़ी गांव के निकट एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार हो टक्कर मार दी. घटना के समय बताया जा रहा है कि कुल 6 जने सवार थे. इस भीषण सड़क हादसे में कुल 5 जनों की मौत हो गई. मृतकों में 2 बालिकाएं शामिल हैं. बताया जा रहा है कि घटना के शिकार हुए कार सवार सभी लोग गुजरात के निवासी हैं जोकि नेशनल हाईवे संख्या-27 से होकर किसी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रहे थे.
इस घटना में कार का बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना के बाद रोड के दोनों और लंबा जाम लग गया. जिसके कारण वाहनों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली. भीषण सड़क हादसे को देखने के लिए मौके पर लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया. फिलहाल केलवाड़ा पुलिस इस पूरे मामले में जांच में जुटी है.
गौरतलब है कि नेशनल हाईवे-27 पर पिछले एक महीने में 30 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. सड़क हादसों में नेशनल हाईवे पर हो रहे गड्ढे भी एक बड़ी वजह है. इसके अलावा ओवरलोडिंग वाहन सहित तेज रफ्तार में दौड़ते वाहन भी बड़ा कारण बन रहे हैं. लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक सड़क हादसों को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए हैं. ऐसे में आए दिन भीषण सड़क हादसे देखने को मिल रहे हैं.