अंता (बारां). जिले के कुंजेड में बुधवार रात्रि को खेत पर सिंचाई करने गए एक किसान की मौत का मामला सामने आया है. किसान चतुर्भुज गुर्जर खेत पर सिंचाई करने गया था. गुरूवार सुबह परिजनों को वह खेत पर अचेत अवस्था मे मिला. जिसे अटरू चिकित्सालय ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाद में पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया.
बता दें कि अटरू में किसानों को रात में सिंचाई के लिए दी जाने वाली बिजली अब किसानों की जान की दुश्मन साबित हो रही है. क्षेत्र में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. ऐसे में खेतिहर किसान अपनी फसल की सिंचाई को लेकर चिंतित है.
पढ़ेंः ज्ञान प्रकाश कुमावत ने पॉवरलिफ्टिंग में जीता गोल्ड, राजस्थान का बढ़ाया मान
वहीं विधुत विभाग की ओर से इन दिनों किसानों को रात्रि में बिजली देने से इस हाड़ कंपाने वाली सर्दी में किसानों को नंगे पैर खेतों में पिलाई करनी पड़ रही है. जिसके चलते कुंजेड़ गांव में गतरात्रि को किसान चतुर्भुज गुर्जर की सर्दी लगने से मौत हो गई.