ETV Bharat / state

बारांः आदिवासी अंचल क्षेत्र में डेंगू बुखार ने दी दस्तक, चिकित्सा विभाग में हड़कंप

बारां जिले के शाहाबाद पुलिस थाना क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में डेंगू के मरीज सामने आए है. मामले की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सा विभाग की ओर से निर्देश जारी किए गए है. वहीं क्षेत्र के सब सेंटरों में चिकित्सकों और कर्मचारियों के पद रिक्त होने के कारण उन पर ताले लटके हुए हैं.

Dengue fever in tribal region of Baran, आदिवासी अंचल क्षेत्र में डेंगू
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 8:25 AM IST

Updated : Nov 8, 2019, 9:07 AM IST

बारां. जिले के शाहबाद पुलिस थाना क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में मौसम परिवर्तन के साथ ही मौसमी बीमारियों का प्रकोप पैर पसार रहा है. ऐसे में डेंगू बुखार भी दस्तक देने लगा है. क्षेत्र के अस्पतालों में अब तक 7 से 8 डेंगू के मरीज आ चुके है. वहीं शाहबाद में भी डेंगू के मरीज सामने आए है​. जिसे शाहबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया हैं.

आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में डेंगू

निसार मोहम्मद ने बताया कि उसे 3 दिनों से डेंगू बुखार है. उसका इलाज शाहबाद में डॉ. फिरोज खान और डॉ. जय सिंह कर रहे है. आदिवासी अंचल क्षेत्र में भी धीरे-धीरे डेंगू अपने पैर पसारता जा रहा है. डेंगू बुखार के मरीज सामने आने पर चिकित्सा विभाग हरकत में आ गया है. खतरे को ध्यान में रखते हुए सभी चिकित्सा सब सेंटरों को अलर्ट कर दिया गया है. डेंगू के मरीज सामने आते ही तुरंत उनको अस्पताल में भर्ती कराकर उनका उपचार करने के निर्देश भी दिए गए है.

ये पढ़ेंः बाड़मेर: चौहटन क्षेत्र में एक महीने में डेंगू के 50 से ज्यादा मरीज आए सामने

स्टाफ के अभाव में चिकित्सा व्यवस्था लड़खड़ाई

बता दें कि शाहबाद आदिवासी अंचल मुख्यालय का अस्पताल है. जिसमें डॉक्टर और कंपाउंडरओं के पद रिक्त होने के कारण मरीजों को ठीक तरीके से चिकित्सा सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. जिस वजह से मरीजो को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. एक क्षेत्रीय डॉ जय सिंह मेहता के भरोसे अस्पताल में मरीज आ रहे हैं.

डॉ. मेहता ने बताया कि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने देंगे. मरीजों को चिकित्सा व्यवस्थाओं का भरपूर लाभ मिल सके. इसलिए चिकित्सा विभाग के उच्च अधिकारियों को डॉक्टरों के रिक्त पद भरने की मांग को लेकर पत्र भिजवा दिया गया है.

ये पढ़ेंः जोधपुरः स्वास्थ विभाग की मानें तो मरीजों की मौत डेंगू से नहीं, बल्कि सामान्य बुखार से हो रही है

ग्रामीण क्षेत्र में सब सेंटरों पर लगे ताले

शाहबाद ब्लॉक चिकित्सा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के सब सेंटरो पर कर्मचारियों के पद रिक्त होने के कारण ताले लटके हुए हैं. इसके चलते ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को चिकित्सा सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. वहीं क्षेत्र के ग्रामीणों को बीमार होने के बाद प्राइवेट अस्पतालों की शरण लेनी पड़ती है. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने सब सेंटरों पर रिक्त पड़े चिकित्सा कर्मियों के पद भरने की मांग की है. जिससे क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिल सके.

बारां. जिले के शाहबाद पुलिस थाना क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में मौसम परिवर्तन के साथ ही मौसमी बीमारियों का प्रकोप पैर पसार रहा है. ऐसे में डेंगू बुखार भी दस्तक देने लगा है. क्षेत्र के अस्पतालों में अब तक 7 से 8 डेंगू के मरीज आ चुके है. वहीं शाहबाद में भी डेंगू के मरीज सामने आए है​. जिसे शाहबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया हैं.

आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में डेंगू

निसार मोहम्मद ने बताया कि उसे 3 दिनों से डेंगू बुखार है. उसका इलाज शाहबाद में डॉ. फिरोज खान और डॉ. जय सिंह कर रहे है. आदिवासी अंचल क्षेत्र में भी धीरे-धीरे डेंगू अपने पैर पसारता जा रहा है. डेंगू बुखार के मरीज सामने आने पर चिकित्सा विभाग हरकत में आ गया है. खतरे को ध्यान में रखते हुए सभी चिकित्सा सब सेंटरों को अलर्ट कर दिया गया है. डेंगू के मरीज सामने आते ही तुरंत उनको अस्पताल में भर्ती कराकर उनका उपचार करने के निर्देश भी दिए गए है.

ये पढ़ेंः बाड़मेर: चौहटन क्षेत्र में एक महीने में डेंगू के 50 से ज्यादा मरीज आए सामने

स्टाफ के अभाव में चिकित्सा व्यवस्था लड़खड़ाई

बता दें कि शाहबाद आदिवासी अंचल मुख्यालय का अस्पताल है. जिसमें डॉक्टर और कंपाउंडरओं के पद रिक्त होने के कारण मरीजों को ठीक तरीके से चिकित्सा सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. जिस वजह से मरीजो को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. एक क्षेत्रीय डॉ जय सिंह मेहता के भरोसे अस्पताल में मरीज आ रहे हैं.

डॉ. मेहता ने बताया कि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने देंगे. मरीजों को चिकित्सा व्यवस्थाओं का भरपूर लाभ मिल सके. इसलिए चिकित्सा विभाग के उच्च अधिकारियों को डॉक्टरों के रिक्त पद भरने की मांग को लेकर पत्र भिजवा दिया गया है.

ये पढ़ेंः जोधपुरः स्वास्थ विभाग की मानें तो मरीजों की मौत डेंगू से नहीं, बल्कि सामान्य बुखार से हो रही है

ग्रामीण क्षेत्र में सब सेंटरों पर लगे ताले

शाहबाद ब्लॉक चिकित्सा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के सब सेंटरो पर कर्मचारियों के पद रिक्त होने के कारण ताले लटके हुए हैं. इसके चलते ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को चिकित्सा सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. वहीं क्षेत्र के ग्रामीणों को बीमार होने के बाद प्राइवेट अस्पतालों की शरण लेनी पड़ती है. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने सब सेंटरों पर रिक्त पड़े चिकित्सा कर्मियों के पद भरने की मांग की है. जिससे क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिल सके.

Intro:बारां जिले के शाहबाद पुलिस थाना क्षेत्र में डेंगू ने दी दस्तक,डेंगू के मरीज आने से चिकित्सा विभाग में मचा हड़कंप ।
Body:बारां जिले के शाहबाद पुलिस थाना क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में मौसम परिवर्तन के साथ ही मौसमी बीमारियों का प्रकोप पैर पसार रहा है ऐसे में डेंगू बुखार भी दस्तक देने लगा है क्षेत्र के अस्पतालों में अब तक 7-8 मरीज डेंगू के आ चुके हैं शाहबाद में भी डेंगू के मरीज सामने आया है​ जिसे शाहबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद में भर्ती करवाया गया हैं निसार मोहम्मद ने बताया कि मुझे 3 दिनों से डेंगू बुखार है मेरा इलाज शाहबाद में डॉ फिरोज खान एव डॉ जयसिंह द्रारा​ किया जा रहा है आदिवासी अंचल क्षेत्र में भी धीरे-धीरे डेंगू अपने पैर पसारता जा रहा है डेंगू बुखार के मरीज सामने आने पर चिकित्सा विभाग हरकत में आ गया है तथा सभी चिकित्सा सब सेंटरों को अलर्ट कर दिया गया है डेंगू के मरीज सामने आते ही तुरंत उनको अस्पताल में भर्ती कराकर उनका उपचार किया जाए। चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि डेंगू बुखार से कोई मरीज को डरने की कोई जरूरत नहीं है बुखार आने पर अस्पताल में मरीज को आना चाहिए और निशुल्क डेंगू की जांच कर दवा दी जाएगी क्षेत्र के सब सेंटरों पर चिकित्सक कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि क्षेत्र में डेंगू का मरीज आते ही उसको शाहबाद चिकित्सालय में रेफर कर उसकी जांच और दवा दिलाई जाए।

स्टाफ के अभाव में चिकित्सा व्यवस्था लड़खड़ाई।
शाहबाद आदिवासी अंचल मुख्यालय का अस्पताल है जिसमें डॉक्टरों के कंपाउंडर ओं के पद रिक्त होने के कारण मरीजों को चिकित्सा सुविधाओं का ठीक तरीके से लाभ नहीं मिल पा रहा है इसके चलते मरीज भी काफी परेशान दिखाई देते हैं अब क्षेत्रीय डॉ जय सिंह मेहता जो कि एक डॉक्टर है उसी के भरोसे अस्पताल में मरीज हैं आदिवासी अंचल क्षेत्र होने के कारण यहां पर बाहर से कोई डॉक्टर आना नहीं चाहता है और चिकित्सा प्रशासन अगर कोई डॉक्टर लगा भी देता है तो डॉक्टर डेपुटेशन या ट्रांसफर करा करके चले जाते हैं लेकिन अब यहां पर क्षेत्रीय डॉ जयसिंह को लगा दिया गया है डॉ मेहता ने बताया कि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने देंगे मरीजों को चिकित्सा व्यवस्थाओं का भरपूर लाभ मिल सकेगा चिकित्सा विभाग के उच्च अधिकारियों को डॉक्टरों के रिक्त पद भरने की मांग को लेकर लेटर लिख कर भिजवा दिया है।

Conclusion:ग्रामीण क्षेत्र में सब सेंटरों पर लगे ताले:-

शाहबाद ब्लॉक चिकित्सा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के सब सेंटरों पर कर्मचारियों के पद रिक्त होने के कारण ताले लटके हुए हैं इसके चलते ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को चिकित्सा सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है क्षेत्र के ग्रामीण बीमार होने प्राइवेट अस्पतालों की शरण लेनी पड़ती है बारा, कोटा, मध्य प्रदेश के शिवपुरी, गुना में जाकर के मरीज अपना इलाज कराते हैं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने सब सेंटरों पर रिक्त पड़े चिकित्सा कर्मियों के पद भरने की मांग की है ताकि क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिल सके।

वाईट:- डेंगू मरीज निसार मोहम्मद शाहबाद
Last Updated : Nov 8, 2019, 9:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.