ETV Bharat / state

अंडर पास रोड पर बने गहरे-चौड़े गड्ढों से हादसे की आशंका, विभाग नहीं दे रहा ध्यान - अंता न्यूज बारां

बारां जिले के अंता में सांगोद मार्ग पर नेशनल हाइवे के नीचे बने अंडर पास रोड की हालत दयनीय बनी हुई है. अंडर पास रोड पर लम्बे और चौड़े गड्ढे बने होने से वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां हर पल दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है.

Anta News Damaged road , सड़कों पर गहरे चौड़े गड्डे, बारां अंता न्यूज
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 11:44 AM IST

अंता (बारां). जिले के अंता इलाके के नेशनल हाइवे के नीचे बने अंडर पास रोड के दोनों सिरों पर चढ़ाई होने और चौड़े गड्डों के चलते वाहन चालकों के सामने हर पल खतरा मंडराता रहता है. इसके बाउजूद अधिकारी बेखबर बने हुए है.

सड़क पर बने गहरे-चौड़े गड्ढों से हादसे की आशंका

कस्बे से जुड़े सांगोद मार्ग पर कई गांवों सहित खानपुर तक के वाहन चालकों की बड़ी संख्या में आवाजाही होती है. ऐसे में इस मार्ग पर रात-दिन वाहन दौड़ते नजर आते है. दिलचस्प बात यह है कि इस अंडर पास रोड से निकलने के बाद जैसे ही वाहन सांगोद मार्ग पर पहुंचते है, तो पास ही दायीं ओर मुख्य नहर के नाले की पुलिया क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है. जिसे टूटे हुए लगभग एक माह हो चुका है. ऐसे में इस मार्ग पर वाहन चालकों की जरा सी भी असावधानी दुर्घटना का कारण बन सकती है.

पढ़ें: 'हाइब्रिड मेयर' चुनने को लेकर यूडीएच मंत्री ने दिया 'संभावनाओं' का तर्क, विपक्ष ने कहा - काठ की हांडी एक बार ही चढ़ती है

यह मार्ग सोरसन ब्राह्मणी माता जी मंदिर से भी जुड़ा होने के कारण प्रशासनिक अधिकारियों की भी इस मार्ग से आवाजाही होती रहती है. इसके बावजुद इस समस्या को नजर अंदाज किया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी बड़ी दुर्घटना के बाद ही प्रशासन हरकत में आएगा.

अंता (बारां). जिले के अंता इलाके के नेशनल हाइवे के नीचे बने अंडर पास रोड के दोनों सिरों पर चढ़ाई होने और चौड़े गड्डों के चलते वाहन चालकों के सामने हर पल खतरा मंडराता रहता है. इसके बाउजूद अधिकारी बेखबर बने हुए है.

सड़क पर बने गहरे-चौड़े गड्ढों से हादसे की आशंका

कस्बे से जुड़े सांगोद मार्ग पर कई गांवों सहित खानपुर तक के वाहन चालकों की बड़ी संख्या में आवाजाही होती है. ऐसे में इस मार्ग पर रात-दिन वाहन दौड़ते नजर आते है. दिलचस्प बात यह है कि इस अंडर पास रोड से निकलने के बाद जैसे ही वाहन सांगोद मार्ग पर पहुंचते है, तो पास ही दायीं ओर मुख्य नहर के नाले की पुलिया क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है. जिसे टूटे हुए लगभग एक माह हो चुका है. ऐसे में इस मार्ग पर वाहन चालकों की जरा सी भी असावधानी दुर्घटना का कारण बन सकती है.

पढ़ें: 'हाइब्रिड मेयर' चुनने को लेकर यूडीएच मंत्री ने दिया 'संभावनाओं' का तर्क, विपक्ष ने कहा - काठ की हांडी एक बार ही चढ़ती है

यह मार्ग सोरसन ब्राह्मणी माता जी मंदिर से भी जुड़ा होने के कारण प्रशासनिक अधिकारियों की भी इस मार्ग से आवाजाही होती रहती है. इसके बावजुद इस समस्या को नजर अंदाज किया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी बड़ी दुर्घटना के बाद ही प्रशासन हरकत में आएगा.

Intro:बारां जिले के अंता में सांगोद मार्ग पर नेशनल हाइवे के नीचे बने अंडर पास रोड की हालत दयनीय बनी हुई है इस अंडर पास रोड पर लम्बे ओर चोड़े गड्ढे बने होने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना तो करना ही पड़ रहा है बल्कि हर पल दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है ।
Body:
अंता(बारां) नेशनल हाइवे के नीचे बने इस अंडर पास रोड के दोनों सिरों पर चढ़ाई होने तथा चोड़े गड्डो के चलते वाहन चालकों के सामने हर पल खतरा मंडराता रहता है इसके बाउजूद अधिकारी बेखबर बने हुए है ।
कस्बे से जुड़े इस सांगोद मार्ग पर कई गांवों सहित खानपुर तक के वाहन चालकों की बड़ी संख्या में आवाजाही होती है ऐसे में इस मार्ग पर रात दिन वाहन दौड़ते नजर आते है ।
सबसे दिल चस्प बात यह है कि इस अंडर पास रोड से निकलने के बाद जैसे ही वाहन सांगोद मार्ग पर पहुचता है तो पास ही दायी मुख्य नहर के नाले की पुलिया क्षतिग्रस्त पड़ी हुई जिसे टूटे हुए लगभग एक माह हो चुका है ।ऐसे में इस मार्ग पर वाहन चालकों की जरा सी भी असावधानी दुर्घटना का कारण बन सकती है ।
यह मार्ग सोरसन ब्राह्मणी माता जी मंदिर से भी जुड़ा होने के कारण प्रशासनिक अधिकारियो की भी इस मार्ग से आवाजाही होती रहती है इसके बाउजूद इस समस्या को नजर अंदाज किया जा रहा है । लगता है किसी बड़ी दुर्घटना के बाद ही विभाग तथा प्रशासन हरकत में आ सकता है ।

बाइट- निलाभ दिनकर किसान कोंग्रेस नेताConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.