बारां. जिले के किशनगंज अस्पताल में एंबुलेंस की समस्या एक बार फिर देखने को मिली. मंगलवार को एंबुलेंस के अभाव में परिजनों को शव बाइक पर ही लेकर जाना पड़ा. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन से एंबुलेंस की मांग की तो उन्होंने एंबुलेंस खराब होने का हवाला देकर मना कर दिया. इसके बाद युवक के परिजन एंबुलेंस के अभाव में शव बाइक से ही लेकर चले गए. इसका वीडियो अस्पताल में बैठे कुछ युवकों ने बना लिया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पढ़ें- ऑक्सीजन एक्सप्रेस के टैंकर से ऑक्सीजन लीक होता रहा, ट्रेन दौड़ती रही, देखें Video
बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात किशनगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक बाइक पर युवक को बैठाकर दो लोग अस्पताल पहुंचे. अस्पताल पहुंचते ही युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों का कहना था कि युवक की लाने से पहले ही मौत हो चुकी थी.
इसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन से शव ले जाने के लिए एंबुलेंस की मांग की, लेकिन उन्होंने एंबुलेंस खराब होने का हवाला देकर मना कर दिया. इसके बाद वे लोग किसी तरह बाइक पर ही शव लेकर अपने गांव रवाना हो गए. वहीं, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
चिकित्सक डॉ. प्रदीप नामदेव का कहना है कि किशनगंज अस्पताल की एंबुलेंस काफी समय से खराब पड़ी है. शव ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं दी जाती है. वहीं, दूसरी और क्षेत्रीय विधायक निर्मला सहरिया का कहना है कि किशनगंज अस्पताल में एंबुलेंस की व्यवस्था करवाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर मेरे बजट की राशि कोविड में नहीं जाती है तो मैं जल्द ही किशनगंज अस्पताल के लिए एंबुलेंस उपलब्ध करवा दूंगी.