बारां. शहर में ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ युवक की हाथापाई का मामला सामने आया है. युवक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी की वर्दी भी फाड़ दी. मामले में ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल और आरोपी युवक दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है.
घटना कॉलेज रोड तिराहे की है, जहां पर बारां ट्रैफिक पुलिस में तैनात ग्यारसीलाल सहरिया ड्यूटी दे रहा था. वहां से गुजर रहे एक कार सवार व्यक्ति ने तेल फैक्ट्री गाड़िया कॉलोनी निवासी कर्नल वैष्णव को कार हटाने के लिए बोला, जो कि बैंक के बाहर खड़ी हुई थी. इस कार के चलते व्यवधान की बात कही. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस जवान ग्यारसी लाल सहरिया भी वहां पर पहुंचे और उन्होंने कार हटाने के लिए बोला. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस के जवान ग्यारसी लाल सहरिया और कर्नल वैष्णव के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल के साथ युवक ने हाथापाई कर दी.
यह भी पढ़ें: डूंगरपुर: महारावल स्कूल में दो छात्र गुटों में हुई मारपीट, पुलिस ने किया तितर-बितर
इस हाथापाई में कॉन्स्टेबल की वर्दी फट गई. पास में ही मौजूद अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे और युवक को पकड़ थाने ले गए. जहां आरोपी युवक और पुलिस कॉन्स्टेबल दोनों ने अपनी-अपनी तरफ से रिपोर्ट पेश की है. कॉन्स्टेबल का कहना है, युवक ने उसे जातिगत अपमानित भी किया. साथ ही जो गाड़ी सड़क पर खड़ी थी, उसके चलते ट्रैफिक जाम भी हो रहा था, जिसमें एंबुलेंस की फस गई थी. वहीं युवक के परिजनों का कहना है कि कॉन्स्टेबल ने युवक की पत्नी और बहन के सामने उससे गाली गलौज और मारपीट की.