अंता (बारां). इन दिनों नेशनल हाईवे 27 पर अंता से बारां के बीच कछुआ चाल से चल रहे निर्माण कार्य के कारण इस मार्ग पर आए दिन वाहनों के आमने-सामने से भिड़ंत की घटनाएं सामने आ रही है. जिसमें कई लोग अब तक घायल हो चुके हैं. हाईवे प्रशासन के कानों तक जु नही रेंग रही है. सोमवार शाम को भी डम्पर और बोलेरो गाड़ी में हुई भिड़ंत में 5 लोग बाल बाल बच गए.
नेशनल हाईवे पर निर्माण कार्य के चलते वन वे किया गया है. ऐसे में कोटा की तरफ से डम्पर के पीछे बोलेरो गाड़ी आ रही थी. पलायथा के पास डम्पर चालक ने बिना इशारा किए डम्पर को एकदम दूसरी साइड के लिए घुमा दिया, जिससे पीछे से आ रही बोलेरो गाड़ी डम्पर में जा घुसी परन्तु गनीमत यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ और बोलेरो सवार 5 जनें बाल बाल बच गए.
नेशनल हाईवे 27 पर निर्माण कार्य के चलते वन वे किए जाने के कारण रविवार को भी 2 कारों की आमने-सामने से भिड़ंत हुई थी, जिसमे भी 5 जनें गम्भीर रूप से घायल हुए थे, जिन्हें कोटा रेफर किया गया था. इसी तरह बटाउदा के पास भी अज्ञात वाहन की टक्कर से 5 गायों की दर्दनाक मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- कोटा को नई सौगात, सीएम गहलोत ने कई विकास कार्यों का किया लोकार्पण, पीसी के जरिए किया संबोधित
वहीं एक माह पूर्व भी इसी मार्ग पर 2 कारों की आमने-सामने से हुई भिड़ंत में 7 जने गम्भीर घायल हुए थे, जिन्हें भी कोटा रेफर किया गया था. नेशनल हाईवे पर अंता से बारां के बीच काफी धीमी गति से निर्माण कार्य चल रहा है, जिसका खामियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है. वहीं प्रशासन बेखबर बना हुआ है.