बारां. प्रदेश स्तरीय आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा के नेतृत्व मे भाजपा की ओर से कोटा रोड़ स्थित हिंगलाज माता मंदिर से जिला कलेक्टर कार्यालय तक जन आक्रोश रैली निकाली (BJP took out anger rally on state level call) गई. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार व खानमंत्री प्रमोद भाया पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इस दौरान भाजपा पदाधिकारियों ने राज्य की गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है प्रदेश की कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है, जगह जगह दंगे हो रहे हैं. महिला सुरक्षा पर भी सरकार का बिल्कुल ध्यान नहीं है. महिलाओं के साथ आए दिन बलात्कार हो रहे हैं. मंत्रियों के पुत्र बलात्कार जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहै है. पूरे प्रदेश मे भ्रष्टाचार चरम पर है, सरकार को साढ़े 3 साल हो चुके है 3 बजट पेश हो चुके हैं मगर अभी तक मुख्यमंत्री जी पहले बजट की घोषणाओं को भी पूरा नहीं कर पाए हैं.
किसान कर्जमाफी की घोषणा इन्होंने की थी वो भी पूरी नहीं हो पाई है, बेरोजगारों को भत्ता देने की घोषणा की थी. अभी तक बेरोजगारों को भत्ता नहीं मिला है, यहां तक कि किसी भी परीक्षा को सरकार सुचारू रूप से बिना नकल के सम्पन्न नहीं करा पाई है. रीट परीक्षा के पेपर बाजारों मे बिक गये है. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया है. सरकार व सरकार के मंत्री सिर्फ व सिर्फ पैसा कमाने में लगे हुए हैं.