बारां. अटरू बारां विधानसभा क्षेत्र में चल रहे जुए व सट्टे की सूचना पर विधायक राधेश्याम बैरवा के द्वारा एसपी राजकुमार चौधरी को फोन पर कारवाई के निर्देश के बाद हरकत में आई कोतवाली पुलिस व जिला स्पेशल टीम ने जुआ राशि 31270 रुपए जब्त कर 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध कार्यों में लिप्त अपराधियों में हडकंप मच गया.
पुलिस अधीक्षक बारां राजकुमार चौधरी ने बताया कि जिला बारां में अवैध कार्यों, जुआ, सट्टा, शराब, मादक पदार्थ व अवैध हथियारों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा के निर्देशन में बारां वृत्ताधिकारी राजेन्द्र कुमार मीणा के सुपरविजन में कोतवाली थानाधिकारी राजेश कुमार खटाणा मय डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई की.
पढ़ें: ऑनलाइन सट्टा : चूरू के बुंटिया गांव से गिरोह के 16 सदस्य गिरफ्तार, 15 लाख के मोबाइल जब्त
पुलिस ने बारां में अलग-अलग जगहों पर अवैध रुप से सट्टे की खाईवाली करते हुए धर्मादा चौराहा, गाडीअड्डे से राजेन्द्र, अनुज, तेजकरण व चारमूर्ति चौराहे से सत्यनारायण, संजय कुमार और दीनदयाल पार्क से ललित तथा अटरु रोड से रविन्द्र सिंह, राजेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर कुल 31720 रुपए सट्टा राशि जब्त की. आरोपियों के विरुद्ध जुआ अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की गई. कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक परशुराम, जगदीश चन्द शर्मा, हेड कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह, अमरचन्द, हरीश भाटी और बलराम शामिल रहे.