शाहबाद (बारां). बारां एसीबी की टीम ने सोमवार को गदरेटा ग्राम पंचायत के सरपंच और दलाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी परिवादी से जमीन का पट्टा बनाने के एवज में 30 हजार की रिश्वत मांग रहे थे.
पढे़ं: जयपुर: ज्वेलरी शोरूम में लूट की वारदात में शामिल 7वां आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी
सीआई ज्ञानचंद मीणा ने बताया कि परिवादी चंपालाल जो गदरेटा गांव का रहने वाला है ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उससे मकान के पास जो जमीन है उसका पट्टा बनाने के एवज में सरपंच जितेंद्र शाक्य दलाल विवेक जैन उर्फ बिट्टू के जरिए 80 हजार रुपए मांग रहा है. एसीबी के सत्यापन में शिकायत सही पाई गई. जिसके बाद एसीबी ने जाल बिछाकर ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया.
सोमवार को परिवादी ने जैसे ही दलाल विवेक जैन को 30 हजार रुपए रिश्वत के दिए. एसीबी ने दलाल को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. रिश्वत के पैसे आरोपी की जैकेट से बरामद हुए. एसीबी ने आरोपी सरंपच को भी डिटेन कर पूछताछ शुरू कर दी है.
भरतपुर में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष
बयाना तहसील के चिखरू गांव में आज सोमवार को जमीन के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और करीब 10 लोग घायल हो गए, लेकिन तीन लोगों की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें जिला आरबीएम अस्प्ताल रेफर कर दिया गया है.
घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि जमीन के विवाद को लेकर आज दो पक्ष आपस में भीड़ गए. दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और पत्थरबाजी हुई. घटना के बाद सभी घायलों को जिला बयाना के अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान राम दयाल नाम के व्यक्ति की मौत हो गई.