ETV Bharat / state

जीवन के अंतिम पड़ाव में 25 बुजुर्गों की लाठी बना अंता वृद्धाश्रम

बारां के अंता में सामाजिक अधिकारिता विभाग की ओर से जिले में चार जगह वृद्धाश्रम है. वहीं अंता का वृद्धाश्रम 25 बुजुर्ग का सहारा बना हुआ है. यहां रहने वाले हर बुजुर्ग की अपनी अलग एक कहानी है पर पीड़ा एक है, बच्चों द्वारा दुत्कारा जाना.

Antah old age home, अंता न्यूज, baran news, अंता वृद्धाश्रम
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 3:24 PM IST

अंता (बारां). जिले में संचालित वृद्धाश्रम बुढ़ापे की लाठी बना हुआ है. यहां अपनों ने ही अपनों को गैर समझकर ठुकरा दिया है. परिवार से सताए ऐसे वृद्ध के लिए जिंदगी की अंतिम पड़ाव में वृद्धाश्रम ही सहारा बना हुआ है. अंता के वृद्धाश्रम ने 25 बुजुर्गों को सहारा दिया है.

अंता वृद्धाश्रम बना अपनों के सताए लोगों का ठिकाना

अपनी औलाद के लिए जिन्होंने सालों तक मेहनत मजदूरी करके पाला-पोसा, पढ़ा-लिखा कर काबिल बना दिया. अब उम्र के अंतिम पड़ाव में उन्हीं औलादों ने ही बेसहारा कर दिया. ऐसी ही दास्तां है बारां जिले के अंता वृद्धाश्रम की. जो बुढ़ापे की लाठी बना हुआ है. जिसमें बेटे, बहू, बेटी, दामाद द्वारा प्रताड़ित बुजुर्ग अपने जीवन की ढलती शाम वृद्धाश्रम में काटने को मजबूर है. इस वृद्धाश्रम में 25 बुजुर्ग लोग हैं. इनमें प्रत्येक वृद्ध की अपनी एक ही पीड़ा है. पर सबकी एक अलग कहानी है. सभी अपनों के ही सताए हैं. उन्हें खुद की ही औलाद ने बेआसरा कर दिया है.

यह भी पढ़ें. शाहबाद के आदिवासी अंचल क्षेत्र में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ऐसे में उनके जीवन की अंतिम शरण स्थली वृद्धाश्रम ही है. जहां सारी दुनिया के सताए लोग अपनी पीड़ा एक दूसरे को सुनाकर दिन काट रहे हैं. बुजुर्ग बुढ़ापा आते ही इतने असहाय हो जाते हैं कि अब तो उन्हें बेटे-बहू भी दुत्कार कर भगा देते हैं. वहीं एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि उनके दो बेटे हैं. दोनों में से एक बेटा फौज में है. लेकिन कोई उन्हें अपने पास रखने को तैयार नहीं है.

इस वृद्धाश्रम में रहने वाले एक दुसरे बुजुर्ग का कहना है कि उनकी बेटे-बहु से नहीं बनती. इसलिए यहां रह रहे हैं. यहां सबकी कुछ ऐसी ही कहानी है. बता दें कि जिले में सामाजिक अधिकारिता विभाग की ओर से बारां जिलें में चार जगह अंता, मांगरोल, अटरू और छबड़ा में वृद्धाश्रम संचालित है. जहां पर 25-25 बुजुर्ग महिला-पुरूष यहां रहते हैं.

यह भी पढ़ें: बारां में टूटी पाइप लाइन से बर्बाद हो रहा हजारों लीटर पानी, बेखबर जलदाय अधिकारी

वहीं देखने वाली बात है जिन मां-बाप ने अपने बच्चों को पढ़ा-लिखाकर योग्य बनाया. वहीं बच्चें योग्य बनने के बाद इन बुजुर्ग मां-पिता का हाथ छोड़ दे रहे हैं. इनके बुढ़ापे का सहारा बनने के बजाय दर-दर ठोकरें खाने के लिए छोड़ देते हैं. लेकिन फिर भी ये बुजुर्ग अपनी औलाद के लिए वृद्धाश्रम में रहने के बावजूद चिंता करते हैं. इस कलयुग में इस वृद्धाश्रम में रहने वाले मां-बाप की अपनी ही कहानी है. कोई नाराज है, दुखी है पर मन में फिर भी अपने बच्चों के लिए प्यार और चिंता लिए जी रहे हैं.

अंता (बारां). जिले में संचालित वृद्धाश्रम बुढ़ापे की लाठी बना हुआ है. यहां अपनों ने ही अपनों को गैर समझकर ठुकरा दिया है. परिवार से सताए ऐसे वृद्ध के लिए जिंदगी की अंतिम पड़ाव में वृद्धाश्रम ही सहारा बना हुआ है. अंता के वृद्धाश्रम ने 25 बुजुर्गों को सहारा दिया है.

अंता वृद्धाश्रम बना अपनों के सताए लोगों का ठिकाना

अपनी औलाद के लिए जिन्होंने सालों तक मेहनत मजदूरी करके पाला-पोसा, पढ़ा-लिखा कर काबिल बना दिया. अब उम्र के अंतिम पड़ाव में उन्हीं औलादों ने ही बेसहारा कर दिया. ऐसी ही दास्तां है बारां जिले के अंता वृद्धाश्रम की. जो बुढ़ापे की लाठी बना हुआ है. जिसमें बेटे, बहू, बेटी, दामाद द्वारा प्रताड़ित बुजुर्ग अपने जीवन की ढलती शाम वृद्धाश्रम में काटने को मजबूर है. इस वृद्धाश्रम में 25 बुजुर्ग लोग हैं. इनमें प्रत्येक वृद्ध की अपनी एक ही पीड़ा है. पर सबकी एक अलग कहानी है. सभी अपनों के ही सताए हैं. उन्हें खुद की ही औलाद ने बेआसरा कर दिया है.

यह भी पढ़ें. शाहबाद के आदिवासी अंचल क्षेत्र में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ऐसे में उनके जीवन की अंतिम शरण स्थली वृद्धाश्रम ही है. जहां सारी दुनिया के सताए लोग अपनी पीड़ा एक दूसरे को सुनाकर दिन काट रहे हैं. बुजुर्ग बुढ़ापा आते ही इतने असहाय हो जाते हैं कि अब तो उन्हें बेटे-बहू भी दुत्कार कर भगा देते हैं. वहीं एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि उनके दो बेटे हैं. दोनों में से एक बेटा फौज में है. लेकिन कोई उन्हें अपने पास रखने को तैयार नहीं है.

इस वृद्धाश्रम में रहने वाले एक दुसरे बुजुर्ग का कहना है कि उनकी बेटे-बहु से नहीं बनती. इसलिए यहां रह रहे हैं. यहां सबकी कुछ ऐसी ही कहानी है. बता दें कि जिले में सामाजिक अधिकारिता विभाग की ओर से बारां जिलें में चार जगह अंता, मांगरोल, अटरू और छबड़ा में वृद्धाश्रम संचालित है. जहां पर 25-25 बुजुर्ग महिला-पुरूष यहां रहते हैं.

यह भी पढ़ें: बारां में टूटी पाइप लाइन से बर्बाद हो रहा हजारों लीटर पानी, बेखबर जलदाय अधिकारी

वहीं देखने वाली बात है जिन मां-बाप ने अपने बच्चों को पढ़ा-लिखाकर योग्य बनाया. वहीं बच्चें योग्य बनने के बाद इन बुजुर्ग मां-पिता का हाथ छोड़ दे रहे हैं. इनके बुढ़ापे का सहारा बनने के बजाय दर-दर ठोकरें खाने के लिए छोड़ देते हैं. लेकिन फिर भी ये बुजुर्ग अपनी औलाद के लिए वृद्धाश्रम में रहने के बावजूद चिंता करते हैं. इस कलयुग में इस वृद्धाश्रम में रहने वाले मां-बाप की अपनी ही कहानी है. कोई नाराज है, दुखी है पर मन में फिर भी अपने बच्चों के लिए प्यार और चिंता लिए जी रहे हैं.

Intro:बारां जिले के अंता में संचालित वर्द्धाश्रम बुढ़ापे की वह लाठी बना हुआ है जहाँ अपनो ने ही गैर समझकर ठुकरा दिया है । परिवार से सताए ऐसे व्रद्ध अपने अंतिम पड़ाव में वर्द्धाश्रम का सहारा बने हुए है ।Body:

अंता (बारां) अपनी औलाद के लिए जिन्होंने बर्षों तक मेहनत मजदूरी करके पाला,पोशा ओर पढा लिखा कर काबिल बनाया,अब उम्र के अंतिम पडाव में इन औलादों ने इन्हें ही बेसहारा कर दिया ऐसी दास्तान है बारां जिले के अंता वृद्धा आश्रम की जो बुढ़ापे की लाठी बना हुआ है।

जिसमें बेटे,बहू, बेटी,दामाद द्वारा प्रताड़ित वृद्ध अपने जीवन की ढलती शाम वर्द्धाश्रम में काटने को मजबूर हें। इस वर्द्धाआश्रम में 25 वृद्ध जन है। जिनमे प्रत्येक वृद्ध की अपनी एक ही पीड़ा है कि उन्हें अपनी ही औलाद ने बेआसरा कर दिया है।ऐसे में उनके जीवन की अंतिम शरण स्थली वृद्धाश्रम ही है। जहां सारी दुनिया के सताए लोग अपनी पीड़ा एक दूसरे को सुनाकर दिन काट रहे हें। वृद्ध बुढ़ापा आते ही इतने पंगु हो गए हें कि अब तो उन्हें बेटे बहू भी दुत्कार कर भगा देते हें। वही एक वृद्धा के दोनों बेटों में से एक नौकरी में फौज में था। लेकिन कोई इन्हें अपने पास रखने को तैयार नही है ।

जिलें में सामाजिक अधिकारिता विभाग की ओर से बारां जिलें में चार जगह अंता, मांगरोल, अटरू ओर छबडा में वृद्धाश्रम संचालित है जहां पर 25-25 वृद्ध महिला- पुरूष रह रहें है ।
वर्द्धाश्रम में रह रहे अपने घरों से बेगाने हुऐ वृद्धों की दुख भरी अलग ही दास्तान है ।
Conclusion:देखने वाली बात है जिन मां-बाप ने अपने बच्चों को लिखाया पढाया योग्य बनाया ओर बच्चें पढ लिखकर योग्य बनने के बाद इन बुजुर्ग मां-पिता का सहारा ना बनकर दर दर ठोकरे खाने के लिए छोड देते है ....लेकिन फिर भी व्रद्ध अपनी औलाद के लिए वृद्धाश्रम में रहने के बाउजूद चिंता करते है ..
बाइट - 4 व्रद्ध जन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.