बारां. जिले के शाहबाद उपखंड मुख्यालय पर लंबे इंतजार के बाद कॉलेज की घोषणा होने पर स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मंत्री प्रमोद जैन भाया तथा स्थानीय विधायक निर्मला सहरिया का आभार जताया है. इस मांग को विधायक निर्मला ने विधानसभा में उठाया था. बाद में पेश हुए बजट के दौरान शाहबाद में कॉलेज की घोषणा हुई.
यह भी पढ़े.सम्भागीय आयुक्त कार्यालय में शाहबाद व शेरगढ़ किले के लिए हुई बैठक, मरम्मत पर होंगे दो-दो करोड़ खर्च
इसके बाद क्षेत्र के दौरे पर बुधवार को आई विधायक निर्मला सहरिया की मौजूदगी कॉलेज के लिए खेल मैदान के पास जमीन देखी गई. इस दौरान विधायक ने कहा कि घोषित हुए कॉलेज के तहत 1 सितम्बर 2019 से बीए प्रथम वर्ष की कक्षा शुरू कर दी जाएगी.
इसके लिए भी वैकल्पिक जगह का चयन किया जा रहा है. विधायक ने बताया कि क्षेत्र में कॉलेज खुलने से युवा छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. यहीं रह कर पढ़ाई आसानी से हो सकेगी तथा क्षेत्र में रोजगार के नए आयाम पैदा होंगे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने कॉलेज की घोषणा होने पर विघायक के साथ ही सीएम अशोक गहलोत, मंत्री प्रमोज जैन भाया का आभार जताया है.