बारां. जिले में बुधवार की रात अशुभ बन कर आई. जहां जिले में 2 बड़े सड़क हादसे हो गए, जिनमें एक छबड़ा इलाके में 2 बाइक की भिड़ंत थी, तो वहीं दूसरी घटना अटरू थाना क्षेत्र की है. जहां देर रात भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही चार जने गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
अटरू पुलिस थाने के एएसआई सत्यनारायण जांगिड़ ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय के पास रात 2 बजे हुए हादसे में बोलेरो में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के वक्त बोलेरो में करीब आधा दर्जन लोग सवार थे, जिसमें चार जने गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर-ट्रॉली अटरू से कवाई की ओर जा रही थी, तो वहीं बोलेरो जीप कवाई से अटरू कि ओर जा रही थी.
इसी दौरान दोनों में आपस में भीषण टक्कर हो गई. हादसे में बोलेरो सवार महावीर मीणा और मोनू नाम के व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. हादसा इतना भयंकर बताया जा रहा है कि हादसे के बाद बोलेरो गाड़ी अलग-अलग दो भागों में टूटकर 200 मीटर की दूरी पर जा गिरी. वहीं, ट्रॉली हादसे के बाद सड़क किनारे जाकर पलट गई. घटना के बाद अटरू पुलिस ने देर रात्रि को मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया और शव को कब्जे में लेकर अटरू चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. बता दें कि बुधवार रात को ही छबड़ा इलाके में एक अन्य हादसे में 2 बाइक के आपस में भिड़ने से 3 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है.