ETV Bharat / state

बारां: तालाब में डुबोकर नाबालिग की हत्या का मामला, 7 आरोपी गिरफ्तार - Anta news

बारां पुलिस ने एक नाबालिग की हत्या के मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Baran News,  Anta news
7 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : May 27, 2021, 4:10 AM IST

अंता (बारां). जिले के सीसावाली थाना क्षेत्र में तालाब में डुबोकर एक नाबालिग की हत्या के मामले का पुलिस ने 48 घंटे में खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

7 आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें- महिला के 2 मासूम बच्चों संग टांके में कूदकर जान देने के मामले में नया मोड़, हत्या का आरोप लगाया

डीएसपी जिनेन्द्र जैन ने बताया कि थाने पर एक रिपोर्ट प्राप्त हुई थी. जिसमें बताया गया था कि कोटा से कुछ युवक पोखरा बाउड़ी तालाब पर मछलियां मारने आए थे. इनके साथ एक 17 वर्षीय किशोर भी आया था, जो तालाब के किनारे बैठा हुआ था. इसी दौरान 7 युवक बाइक से आए और किशोर के साथ मारपीट करने लगे.

इसके बाद आरोपियों ने किशोर को तालाब में डुबोकर उसकी हत्या कर दी. जिनेन्द्र जैन ने बताया कि परिजन की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. मामले में पुलिस ने बुधवार को 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

महिला से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

राजधानी की मोती डूंगरी थाना पुलिस ने 8 माह की गर्भवती महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दो दरिंदों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों ही आरोपी एंबुलेंस चलाने का काम करते हैं.

बता दें कि सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी जयपुर शहर से फरार हो गए थे. जिन्हें पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और टेक्निकल टीम की सहायता से गिरफ्तार किया है. वहीं इस पूरे प्रकरण में मोती डूंगरी थाना पुलिस की ओर से पीड़िता का मेडिकल करवाने के बाद मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 के बयान करवाए गए हैं. इसके साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने रिमांड पर लिया है.

अंता (बारां). जिले के सीसावाली थाना क्षेत्र में तालाब में डुबोकर एक नाबालिग की हत्या के मामले का पुलिस ने 48 घंटे में खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

7 आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें- महिला के 2 मासूम बच्चों संग टांके में कूदकर जान देने के मामले में नया मोड़, हत्या का आरोप लगाया

डीएसपी जिनेन्द्र जैन ने बताया कि थाने पर एक रिपोर्ट प्राप्त हुई थी. जिसमें बताया गया था कि कोटा से कुछ युवक पोखरा बाउड़ी तालाब पर मछलियां मारने आए थे. इनके साथ एक 17 वर्षीय किशोर भी आया था, जो तालाब के किनारे बैठा हुआ था. इसी दौरान 7 युवक बाइक से आए और किशोर के साथ मारपीट करने लगे.

इसके बाद आरोपियों ने किशोर को तालाब में डुबोकर उसकी हत्या कर दी. जिनेन्द्र जैन ने बताया कि परिजन की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. मामले में पुलिस ने बुधवार को 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

महिला से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

राजधानी की मोती डूंगरी थाना पुलिस ने 8 माह की गर्भवती महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दो दरिंदों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों ही आरोपी एंबुलेंस चलाने का काम करते हैं.

बता दें कि सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी जयपुर शहर से फरार हो गए थे. जिन्हें पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और टेक्निकल टीम की सहायता से गिरफ्तार किया है. वहीं इस पूरे प्रकरण में मोती डूंगरी थाना पुलिस की ओर से पीड़िता का मेडिकल करवाने के बाद मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 के बयान करवाए गए हैं. इसके साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने रिमांड पर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.