छबड़ा (बारां). जिले में छीपाबड़ौद इकलेरा नेशनल हाईवे 90 सड़क मार्ग के समीप बरड़ावदा गांव में शुक्रवार की सुबह एक निर्माणाधीन मकान में 50 साल के अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई. वहीं, मृतक के पुत्र की ओर से हत्या की आशंका को लेकर कुछ लोगों के विरुद्ध छीपाबड़ौद थाने में नामजद मामला दर्ज करवाया गया हैं.
एएसआई घनश्याम नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की सुबह टेलिफोन पर सुचना मिली थी कि बरड़ावदा गांव में एक निर्माणाधीन मकान में एक शव पड़ा है, जिस पर छबड़ा पुलिस वृताधिकारी ओमेंद्र सिंह शेखावत, सारथल पुलिस थानाधिकारी परमानंद मीणा और छीपाबड़ौद पुलिस थाने के कार्यवाहक पुलिस थानाधिकारी एवं एएसआई घनश्याम नागर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
पढ़ें- झालावाड़: तीर्थ पेढ़ी सचिव दीपचंद जैन के निधन पर सांसद ने शोक व्यक्त किया
घटनास्थल पर प्रकाशचंद्र पुत्र रौडूलाल उम्र 50 साल जाति मीणा का शव पड़ा हुआ मिला, जिसको कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं, दूसरी ओर मृतक के पुत्र गजेंद्र ने लिखित में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मेरे पिताजी प्रकाशचंद्र मीणा 27 फरवरी गुरुवार को छीपाबड़ौद से अपने गांव बरड़ावदा में कृषि कार्य और प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत बन रहे अपने निर्माणाधीन मकान की देखरेख के लिए गांव गए. इसके बाद मकान में उनके शव पड़े हुए सूचना मिली.
मृतक के पुत्र ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर आठ दस लोगों ने एकजुट होकर मेरे पिताजी को मारकर स्वयं के निर्माणाधीन मकान के पिछले कमरे में डाल दिया, जिनकी नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि ताराचंद, रमेश चंद्र, त्रिलोकचंद, मदनलाल, नन्दकिशोर, धनराज और शिवराज आदि ने मिलकर मेरे पिताजी की हत्या कर दी, जिसकी छीपाबड़ौद पुलिस की ओर से जांच शुरू कर दी गई हैं.