शाहबाद (बारां). शाहबाद एरिया में बर्ड फ्लू को लेकर प्रशासन सतर्कता बरत रहा है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन अलर्ट मोड पर है. ऐसे में शाहबाद एरिया के अंतर्गत आने वाले माथना गांव में 35 कौओं की मौत हुई है.
आपको बता दें कि माथना गांव में हुए कौओं की मौत की पुष्टि भी हो गई है. इसमें सभी कौओं की मौत बर्ड फ्लू से होना पाया गया है. बर्ड फ्लू को देखते हुए बारां जिला प्रसाशन ने सतर्कता बरतने और आवश्यक तैयारियां करने के लिए पशुपालन विभाग को निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें: बर्ड फ्लू का कहरः जालोर में 29 कौओं की मौत, विभाग ने लिए सैंपल
गौरतलब है कि बारां में अब तक 100 कौओं की मौत हो चुकी है. वहीं शाहबाद के किशनगंज एरिया में भी पक्षियों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं. संभावित बर्ड फ्लू संक्रामक रोग को लेकर प्रशासन, पशुपालन विभाग, वन विभाग और राजस्व अधिकारी पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं. जिले के स्थिति को लेकर सूचना उच्च अधिकारियों को भी भिजवाई जा रही है. प्रशासन ने माथना गांव को जीरो मोबिलिटी एरिया घोषित किया हुआ है.