अंता (बारां). जिले के अंता में खनन और गोपालन मंत्री प्रमोद जैन की ओर से अंता डीएसपी जिनेन्द्र जेन के आग्रह पर अंता सर्किल के 3 थाने अंता, सीसवाली और मांगरोल में फरियादियों के स्वागत कक्ष के निर्माण के लिए 30 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं. इससे एक ओर जहां इन थानों का सौन्दर्यकरण बढ़ेगा वहीं अपनी फरियाद लेकर थाने में आने वाले लोगों को समय के इंतजार में इधर उधर बैठने के लिए नहीं भटकना पड़ेगा.
अंता सर्किल के इन थानों में लम्बे समय से स्वागत कक्ष को लेकर मांग की जा रही थी. अब स्वीकृति जारी होने से शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. दूसरी ओर थाने में फिलहाल स्वागत कक्ष नहीं होने के कारण यहां आने वाले फरियादियों को पेड़ के नीचे या फिर इधर उधर बैठने के लिए भटकना पड़ रहा है. सर्दी, गर्मी और बारिश के दिनों में समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसे में थाने में स्वागत कक्ष बन जाने के बाद फरियादियों को बैठने को लेकर सकून मिल सकेगा.
पढ़ें- बारां में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में BJP ने लगाया सरकार पर ये आरोप
डीएसपी जिनेन्द्र जैन ने बताया कि खनन एव गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया की ओर से अंता सर्कल थानों में स्वागत कक्ष के लिए 30 लाख रुपए स्वीकृत किए गए है, ताकि थाने में अपनी फरियाद लेकर आने वालों को सम्मान पूर्वक कक्ष में बैठाया जा सके और उसकी समस्या को आराम से सुना जा सके.