छबड़ा (बारां). जिले के छबड़ा उपखंड में अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए छबड़ा वन विभाग की टीम ने बजरी का अवैध खनन कर लाए जा रहे तीन ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर चालकों को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें, कि क्षेत्रीय वन अधिकारी नंदकिशोर शर्मा ने बताया कि पकड़े गए चालक चेनसिंह मीणा निवासी गुना (मप्र) संजय मीणा निवासी छबड़ा और चेतन मीणा निवासी ग्राम छबड़ा के विरुद्ध राजस्थान वन अधिनियम 1953 की धारा 32, 33 और 41, 42 में प्रकरण दर्ज किया गया है. इसके साथ ही गश्ती दल प्रभारी केसरी चंद सेन ने तीनों ट्रैक्टर और चालकों को छबड़ा क्षेत्रीय वन अधिकारी नंद किशोर शर्मा को सुपुर्द किया.
धौलपुर में भी अवैध बजरी से भरे 9 ट्रैक्टर-ट्रॉली को किया गया था जब्त
धौलपुर में एसपी मृदुल कच्छावा के नेतृत्व में पुलिस ने बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया था. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 9 ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ 10 बजरी परिवहन करने वाले लोगों को भी हिरासत में लिया था.
पढ़ेंः दौसा में खनिज विभाग की नाक के नीचे हो रहा अवैध खनन...प्रशासन मौन
पुलिस की इस कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया. हालांकि कुछ बजरी माफिया भागने में सफल भी रहे. लेकिन पुलिस ने अधिकांश माफियाओं को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया.