ETV Bharat / state

ससुराल से घर लौट रहे युवक का मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - Rajasthan Hindi News

बांसवाड़ा में ससुराल से अपने गांव लौट रहे युवक का (Youth Death Case in Banswara) शव मिला है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है.

Youth Found Dead outside Village
Youth Found Dead outside Village
author img

By

Published : May 15, 2023, 3:34 PM IST

बांसवाड़ा. ससुराल से घर लौट रहे एक युवक का शव गांव के बाहर पड़ा मिला है. ग्रामीणों ने सोमवार सुबह सदर थाना पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डीएसपी सूर्यवीर सिंह ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के झूपेल निवासी 30 वर्षीय अरुण पुत्र रंगजी डोडियार रविवार को सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने परिवार के साथ ससुराल भापोर गया था. देर शाम पत्नी और दोनों बच्चों को ससुराल में ही छोड़कर अरुण बाइक से अपने गांव झूपेल के लिए रवाना हो गया, लेकिन देर रात तक भी वो घर नहीं लौटा. सोमवार सुबह करीब 9 बजे उसकी डेड बॉडी गांव के बाहर ही सड़क किनारे पड़ी मिली.

पढ़ें. Dholpur News : संदिग्ध अवस्था में मिला शव, दोस्त लगन टीके में बुलाकर ले गया था

डीएसपी ने बताया कि ग्रामीणों ने शव के मिलने की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया. बड़ी संख्या में परिजन और ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया. साथ ही उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

बाइक पर एक भी खरोंच नहीं : मृतक के भाई राकेश ने बताया कि अरुण ससुराल गया था और रात तक वापस लौटने का कहा था. सुबह उसकी डेड बॉडी गांव के बाहर पड़ी मिली है. राकेश ने हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि बाइक पर एक भी खरोंच नहीं है, यानी ये एक्सीडेंट नहीं है. परिजन कथित आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़ गए. समझाइश के बाद परिजनों ने मामला दर्ज करवाया है.

बांसवाड़ा. ससुराल से घर लौट रहे एक युवक का शव गांव के बाहर पड़ा मिला है. ग्रामीणों ने सोमवार सुबह सदर थाना पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डीएसपी सूर्यवीर सिंह ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के झूपेल निवासी 30 वर्षीय अरुण पुत्र रंगजी डोडियार रविवार को सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने परिवार के साथ ससुराल भापोर गया था. देर शाम पत्नी और दोनों बच्चों को ससुराल में ही छोड़कर अरुण बाइक से अपने गांव झूपेल के लिए रवाना हो गया, लेकिन देर रात तक भी वो घर नहीं लौटा. सोमवार सुबह करीब 9 बजे उसकी डेड बॉडी गांव के बाहर ही सड़क किनारे पड़ी मिली.

पढ़ें. Dholpur News : संदिग्ध अवस्था में मिला शव, दोस्त लगन टीके में बुलाकर ले गया था

डीएसपी ने बताया कि ग्रामीणों ने शव के मिलने की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया. बड़ी संख्या में परिजन और ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया. साथ ही उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

बाइक पर एक भी खरोंच नहीं : मृतक के भाई राकेश ने बताया कि अरुण ससुराल गया था और रात तक वापस लौटने का कहा था. सुबह उसकी डेड बॉडी गांव के बाहर पड़ी मिली है. राकेश ने हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि बाइक पर एक भी खरोंच नहीं है, यानी ये एक्सीडेंट नहीं है. परिजन कथित आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़ गए. समझाइश के बाद परिजनों ने मामला दर्ज करवाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.