बांसवाड़ा. जिले के कलिंजरा थाना इलाके में रिश्ते में भाई-बहन लगने वाले एक युवक-युवती ने पेड़ से लटक कर जान (Youth and Girl found hanging in banswara) दे दी है. यह घटना शुक्रवार सुबह की बताई गई है. सूचना पर कलिंजरा थाना पुलिस ने दोनों के शवों को एमजी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया. पुलिस मामले में पूछताछ की जा रही है.
एएसआई दिनेश चंद्र ने बताया कि सुबह युवक-युवती के शव पेड़ से लटके होने की सूचना मिली (Youth and Girl found hanging from tree) थी. मौके पर पहुंच कर शवों को लेकर एमजी अस्पताल लाया गया. इस मामले में परिवार के ही एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी है. इनकी शिनाख्त पर पता चला कि दोनों रिश्ते में भाई-बहन लगते थे. लड़की ने अपनी ओढ़नी से तो लड़के ने गमछे से फंदा लगाया हुआ था.
लड़का गुजरात में मजदूरी करता है : प्राथमिक जांच पड़ताल में पता चला है कि लड़का (20 वर्ष) गुजरात में मजदूरी करता था. जबकि लड़की (18 वर्ष) गांव में ही रहती थी और परिवार के साथ खेतीवाड़ी करती थी. दोनों एक ही गांव से हैं और रिश्ते में भाई बहन लगते हैं. वहीं, इस पूरा मामले को प्रेम प्रसंग से भी जोड़ा जा रहा है. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है. एएसआई दिनेश चंद्र सिंह ने कहा कि यह जांच का (Youth and Girl dies by suicide in Banswara) विषय है कि यह मामला प्रेम प्रसंग का है या नहीं. पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी.