बांसवाड़ा. जिले में बाहर से आने वाले लोगों के होम क्वॉरेंटाइन उल्लंघन के मामले बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को शहर में दो युवकों को होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करते दबोचा गया. बाद में दोनों को कार्मिकों की देखरेख में चल रहे हॉस्टल में क्वॉरेंटाइन किया गया.
इस बीच इसे लेकर शहर में विभिन्न प्रकार की अफवाएं उड़ी. यहां तक कि शहर के पॉश कॉलोनी में आने-जाने वाली राती तलाई में कोरोना पॉजिटिव रोगी सामने आने की अफवाह उड़ी.
दरअसल, राती तलाई में कुछ दिनों पहले दो युवक बाहर से आए थे. चिकित्सा विभाग द्वारा स्क्रीनिंग के बाद दोनों को एहतियात के तौर पर उनके घर पर ही क्वॉरेंटाइन करते हुए घर से बाहर नहीं निकलने को पाबंद किया गया.
हालांकि, प्रशासन द्वारा लगाई गई टीम समय-समय पर उनकी मॉनिटरिंग भी कर रही थी. लेकिन, टीम के जाने के साथ ही दोनों युवक घर से बाहर निकल रहे थे. जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप के जरिए उनकी मॉनिटरिंग की जाने लगी. दोनों के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर चल रहे थे. जिसके बाद सोमवार को दोनों के लोकेशन कई बार होम क्वॉरेंटाइन से बाहर मिले.
इस आधार पर चिकित्सा कर्मचारियों सहित पूरी टीम अचानक उनके घर पर पहुंची तो दोनों ही गायब मिले. सूचना पर कोतवाली पुलिस तत्काल वहां पहुंची. जिसके बाद दोनों युवकों को घर से हटाकर हॉस्टल में क्वॉरेंटाइन किया गया.
पढ़ें: लॉकडाउन में PASS बनवाना कोई बड़ा इशू नहीं, यदि वाजिब कारण है तो हाथों-हाथ जारी हो जाएगा
महात्मा गांधी चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नंदलाल चरपोटा ने बताया कि उनकी लोकेशन कई बार क्वॉरेंटाइन से बाहर आ रहा था. जबकि उन्हें घर पर ही रहने को पाबंद किया गया था. उनकी इन हरकतों को देखते हुए उन्हें हॉस्टल में क्वॉरेंटाइन किया गया.