ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: आरोग्य सेतु ने पकड़ी युवकों की करतूत, घर से हटाकर हॉस्टल में किया गया क्वॉरेंटाइन - कोरोना पॉजिटिव

बाहर से आए लोगों को क्वॉरेंटाइन में रखना प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है. इसलिए अब ऐसे लोगों से सख्ती से पेश आने पर मजबूर होना पड़ रहा है. सोमवार को शहर में दो युवकों को होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करते दबोचा गया. आरोग्य सेतू ऐप के जरिए ऐसा मुमकिन हो पाया. युवकों को अब हॉस्टल में क्वॉरेंटाइन किया गया है.

बांसवाड़ा की खबर, police caught youths
आरोग्य सेतु की मदद से क्वॉरेंटाइन युवकों को बाहर निकले पकड़ा गया
author img

By

Published : May 12, 2020, 12:41 AM IST

बांसवाड़ा. जिले में बाहर से आने वाले लोगों के होम क्वॉरेंटाइन उल्लंघन के मामले बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को शहर में दो युवकों को होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करते दबोचा गया. बाद में दोनों को कार्मिकों की देखरेख में चल रहे हॉस्टल में क्वॉरेंटाइन किया गया.

इस बीच इसे लेकर शहर में विभिन्न प्रकार की अफवाएं उड़ी. यहां तक कि शहर के पॉश कॉलोनी में आने-जाने वाली राती तलाई में कोरोना पॉजिटिव रोगी सामने आने की अफवाह उड़ी.

दरअसल, राती तलाई में कुछ दिनों पहले दो युवक बाहर से आए थे. चिकित्सा विभाग द्वारा स्क्रीनिंग के बाद दोनों को एहतियात के तौर पर उनके घर पर ही क्वॉरेंटाइन करते हुए घर से बाहर नहीं निकलने को पाबंद किया गया.

हालांकि, प्रशासन द्वारा लगाई गई टीम समय-समय पर उनकी मॉनिटरिंग भी कर रही थी. लेकिन, टीम के जाने के साथ ही दोनों युवक घर से बाहर निकल रहे थे. जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप के जरिए उनकी मॉनिटरिंग की जाने लगी. दोनों के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर चल रहे थे. जिसके बाद सोमवार को दोनों के लोकेशन कई बार होम क्वॉरेंटाइन से बाहर मिले.

इस आधार पर चिकित्सा कर्मचारियों सहित पूरी टीम अचानक उनके घर पर पहुंची तो दोनों ही गायब मिले. सूचना पर कोतवाली पुलिस तत्काल वहां पहुंची. जिसके बाद दोनों युवकों को घर से हटाकर हॉस्टल में क्वॉरेंटाइन किया गया.

पढ़ें: लॉकडाउन में PASS बनवाना कोई बड़ा इशू नहीं, यदि वाजिब कारण है तो हाथों-हाथ जारी हो जाएगा

महात्मा गांधी चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नंदलाल चरपोटा ने बताया कि उनकी लोकेशन कई बार क्वॉरेंटाइन से बाहर आ रहा था. जबकि उन्हें घर पर ही रहने को पाबंद किया गया था. उनकी इन हरकतों को देखते हुए उन्हें हॉस्टल में क्वॉरेंटाइन किया गया.

बांसवाड़ा. जिले में बाहर से आने वाले लोगों के होम क्वॉरेंटाइन उल्लंघन के मामले बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को शहर में दो युवकों को होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करते दबोचा गया. बाद में दोनों को कार्मिकों की देखरेख में चल रहे हॉस्टल में क्वॉरेंटाइन किया गया.

इस बीच इसे लेकर शहर में विभिन्न प्रकार की अफवाएं उड़ी. यहां तक कि शहर के पॉश कॉलोनी में आने-जाने वाली राती तलाई में कोरोना पॉजिटिव रोगी सामने आने की अफवाह उड़ी.

दरअसल, राती तलाई में कुछ दिनों पहले दो युवक बाहर से आए थे. चिकित्सा विभाग द्वारा स्क्रीनिंग के बाद दोनों को एहतियात के तौर पर उनके घर पर ही क्वॉरेंटाइन करते हुए घर से बाहर नहीं निकलने को पाबंद किया गया.

हालांकि, प्रशासन द्वारा लगाई गई टीम समय-समय पर उनकी मॉनिटरिंग भी कर रही थी. लेकिन, टीम के जाने के साथ ही दोनों युवक घर से बाहर निकल रहे थे. जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप के जरिए उनकी मॉनिटरिंग की जाने लगी. दोनों के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर चल रहे थे. जिसके बाद सोमवार को दोनों के लोकेशन कई बार होम क्वॉरेंटाइन से बाहर मिले.

इस आधार पर चिकित्सा कर्मचारियों सहित पूरी टीम अचानक उनके घर पर पहुंची तो दोनों ही गायब मिले. सूचना पर कोतवाली पुलिस तत्काल वहां पहुंची. जिसके बाद दोनों युवकों को घर से हटाकर हॉस्टल में क्वॉरेंटाइन किया गया.

पढ़ें: लॉकडाउन में PASS बनवाना कोई बड़ा इशू नहीं, यदि वाजिब कारण है तो हाथों-हाथ जारी हो जाएगा

महात्मा गांधी चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नंदलाल चरपोटा ने बताया कि उनकी लोकेशन कई बार क्वॉरेंटाइन से बाहर आ रहा था. जबकि उन्हें घर पर ही रहने को पाबंद किया गया था. उनकी इन हरकतों को देखते हुए उन्हें हॉस्टल में क्वॉरेंटाइन किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.