बांसवाड़ा. अजमेर विद्युत वितरण निगम की विजिलेंस टीम की छापामार कार्रवाई से बिजली चोरों में हड़कंप मच गया. उदयपुर टीम ने बुधवार को सज्जनगढ़ उपखंड क्षेत्र में कार्रवाई को अंजाम दिया और बिजली चोरी के करीब एक दर्जन प्रकरण पंजीबद्ध किए. असेसमेंट के बाद संबंधित उपभोक्ताओं के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी.
कार्रवाई के दौरान विरोध की आशंका को देखते हुए विजिलेंस टीम ने पहले से ही पुलिस को सूचित कर दिया. सज्जनगढ़ थाने के सिपाहियों के साथ डूंगरा क्षेत्र में परिया उर्फ पूरणमल कलाल के घर पर कार्रवाई की गई. विजिलेंस टीम की जांच के दौरान उसके विद्युत मीटर में वायर कटे हुए निकले. साथ ही मीटर जलने के बाद भी निगम को सूचित नहीं किया गया और विद्युत चोरी की जा रही थी. इसी प्रकार कढ़ाई माल गांव में तीजिया निनामा, छगन दामा, प्रेम शंकर दामा, हरेंद्र गढ़ में दुर्गेश बारिया, राजेश बारिया, टांडा मंगला, टांडा रत्ना तथा सज्जनगढ़ कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
यह भी पढ़ेंः बांसवाड़ा: रीट लेवल प्रथम में B.Ed अभ्यर्थियों को शामिल करने के प्रस्ताव का विरोध...
विजिलेंस टीम के अनुसार बिजली चोरी के इन मामलों में मीटर के एसेसमेंट के बाद संबंधित उपभोक्ताओं पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी. टीम में पुलिस जाब्ते के अलावा निगम के अधिकारी एबी ठाकुर और कुशलगढ़ के सहायक अभियंता किरण कुमार सहित निगम के कर्मचारी शामिल रहे.