बांसवाड़ा. जिले में महात्मा गांधी चिकित्सालय के कोविड वार्ड से शनिवार सुबह दो कैदी फरार हो गए. जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं प्रारंभिक पड़ताल में दोनों ही बंदियों के खिड़की के रास्ते भागने की बात सामने आ रही है. साथ ही बंदियों की मुख्य गेट के फरारी एंगल से भी मामले की पड़ताल की जा रही है.
फिलहाल दोनों ही कैदियों के रिश्तेदारों और परिजनों को निगरानी में लिया गया है. जानकारी के मुताबिक सैंपल लेने के बाद रिपोर्ट आने तक बंदियों को कॉविड वार्ड के आइसोलेशन में रखा गया था. जिसके बाद वार्ड के बाहर बकायदा पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए थे. जिस पर शनिवार सुबह करीब 10 बजे के बाद वार्ड में देखा गया तो दोनों ही बंदी गायब थे.
जिस पर तत्काल कोतवाली पुलिस और कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी गई. जिसके बाद सहायक पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षु आईपीएस राजर्षि वर्मा और कोतवाली थाना प्रभारी मोती राम सारण मौके पर पहुंचे. जहां पर दोनों अधिकारियों ने वार्ड का मौका मुआयना किया. वहीं जांच के दौरान वार्ड की एक खिड़की टूटी पाई गई है.
पढ़ें: राजसमंद: भीम विधायक ने किया ग्राम पंचायत ताल में छतरिया का चोड़ा आदर्श चारागाह का निरीक्षण
जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने खिड़की के साथ-साथ मुख्य गेट को भी जांच के दायरे में लिया. इस घटना के बाद कंट्रोल रूम की ओर से नाकाबंदी भी की गई है लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है. प्राप्त जानकारी में इनमें से एक बंदी सदर पुलिस की ओर से चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था, जिसका नाम अजय बताया जा रहा है.
वहीं दूसरे का नाम मुकेश के नाम से सामने आया है, जिसे दानपुर पुलिस ने स्थाई वारंटी के तौर पर पकड़ा था.संबंधित पुलिस थाने को इन लोगों के परिजनों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं.