ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: हजारों आदिवासी छात्रों की छात्रवृत्ति अटकी, आंदोलन की दी चेतावनी - Tribal Scholarship Scheme Banswara

आदिवासी अंचल के हजारों छात्रों की गत सत्र की छात्रवृत्ति का भुगतान अब तक नहीं हो पाया है. इस मामले में छात्रसंघ अध्यक्ष के नेतृत्व में छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर से मुलाकात की और उन्हें अपनी मांगों से अवगत कराया.

Tribal Scholarship Scheme Banswara, आदिवासी छात्रवृत्ति योजना बांसवाड़ा
अब तक नहीं मिल पाई गत वर्ष की छात्रवृत्ति
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 7:16 PM IST

बांसवाड़ा. आदिवासी अंचल के हजारों छात्रों की छात्रवृत्ति अटक गई है. अमूमन दिसंबर तक समाज कल्याण विभाग और जनजाति विकास विभाग की ओर से छात्रवृत्ति सहित तमाम प्रकार की राशि का भुगतान कर दिया जाता है. लेकिन गत सत्र की छात्रवृत्ति का भुगतान अब तक नहीं हो पाया है. इसे लेकर छात्र-छात्राओं ने जिला प्रशासन तक भी अपनी आवाज पहुंचाई. वहीं, अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इस मामले में छात्रसंघ अध्यक्ष के नेतृत्व में छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर से मुलाकात की और उन्हें अपनी मांगों से अवगत कराया.

अब तक नहीं मिल पाई गत वर्ष की छात्रवृत्ति

पढ़ें- कोरोना ने बदल दी शिक्षा की दिशा, बृज विवि जल्द शुरू करेगा नए पाठ्यक्रम

जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि बांसवाड़ा का गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय उदयपुर संभाग का सबसे बड़ा महाविद्यालय होने के साथ यहां करीब 7000 विद्यार्थी अध्यनरत है, जिनमें से 70% से अधिक आदिवासी वर्ग के छात्र-छात्राएं हैं. इनमें से अधिकांश छात्र-छात्राएं गरीब वर्ग से होने के साथ दूरदराज से महाविद्यालय पहुंचते हैं, जिन्हें घर किराए का नाम पर आने-जाने का भाड़ा भी दिया जाता है.

पढ़ें- उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी का केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल को पत्र

छात्रसंघ अध्यक्ष भवानी निनामा ने आरोप लगाया कि सरकार की ओर से 6 महीने गुजरने के बाद भी छात्रवृत्ति आदि का भुगतान नहीं किया है. इसका खामियाजा हजारों छात्र-छात्राएं भुगत रहे हैं. समाज कल्याण विभाग और जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की लापरवाही के कारण विद्यार्थी बीच में ही अध्ययन कार्य को छोड़ने को विवश हो रहे हैं. अकेले बांसवाड़ा गोविंद गुरु महाविद्यालय के ही करीब 3000 छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति गृह किराया आदि का भुगतान नहीं हो पाया है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि शीघ्र ही भुगतान नहीं होने की स्थिति में छात्र संघ आंदोलन को विवश होगा.

बांसवाड़ा. आदिवासी अंचल के हजारों छात्रों की छात्रवृत्ति अटक गई है. अमूमन दिसंबर तक समाज कल्याण विभाग और जनजाति विकास विभाग की ओर से छात्रवृत्ति सहित तमाम प्रकार की राशि का भुगतान कर दिया जाता है. लेकिन गत सत्र की छात्रवृत्ति का भुगतान अब तक नहीं हो पाया है. इसे लेकर छात्र-छात्राओं ने जिला प्रशासन तक भी अपनी आवाज पहुंचाई. वहीं, अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इस मामले में छात्रसंघ अध्यक्ष के नेतृत्व में छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर से मुलाकात की और उन्हें अपनी मांगों से अवगत कराया.

अब तक नहीं मिल पाई गत वर्ष की छात्रवृत्ति

पढ़ें- कोरोना ने बदल दी शिक्षा की दिशा, बृज विवि जल्द शुरू करेगा नए पाठ्यक्रम

जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि बांसवाड़ा का गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय उदयपुर संभाग का सबसे बड़ा महाविद्यालय होने के साथ यहां करीब 7000 विद्यार्थी अध्यनरत है, जिनमें से 70% से अधिक आदिवासी वर्ग के छात्र-छात्राएं हैं. इनमें से अधिकांश छात्र-छात्राएं गरीब वर्ग से होने के साथ दूरदराज से महाविद्यालय पहुंचते हैं, जिन्हें घर किराए का नाम पर आने-जाने का भाड़ा भी दिया जाता है.

पढ़ें- उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी का केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल को पत्र

छात्रसंघ अध्यक्ष भवानी निनामा ने आरोप लगाया कि सरकार की ओर से 6 महीने गुजरने के बाद भी छात्रवृत्ति आदि का भुगतान नहीं किया है. इसका खामियाजा हजारों छात्र-छात्राएं भुगत रहे हैं. समाज कल्याण विभाग और जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की लापरवाही के कारण विद्यार्थी बीच में ही अध्ययन कार्य को छोड़ने को विवश हो रहे हैं. अकेले बांसवाड़ा गोविंद गुरु महाविद्यालय के ही करीब 3000 छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति गृह किराया आदि का भुगतान नहीं हो पाया है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि शीघ्र ही भुगतान नहीं होने की स्थिति में छात्र संघ आंदोलन को विवश होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.