ETV Bharat / state

जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण की मांग भड़की, पहाड़ी पर एकत्रित हुआ आदिवासी समाज, पुलिस ने किया डिटेन

आदिवासी समाज से जुड़े कई संगठन जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण की मांग को लेकर शुक्रवार को कलिंजरा क्षेत्र में पहाड़ी पर एकत्रित हुए. इस दौरान कुछ लोग पानी की टंकी पर भी चढ़ गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला और कई लोगों को हिरासत में लिया.

Tribal Protest demanding reservation
आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 8, 2023, 4:00 PM IST

Updated : Sep 8, 2023, 4:44 PM IST

जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण की मांग

बांसवाड़ा. आदिवासी समाज से जुड़े कई संगठन की ओर से जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण की मांग एक बार फिर से फैलने लगी है. शुक्रवार को कलिंजरा क्षेत्र में पहाड़ी पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए. इस दौरान कुछ लोग पानी की टंकी पर चढ़ गए, हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल उनपर काबू पा लिया. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.

सुबह 6:30 बजे से पहाड़ी पर चढ़े : एसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि यह लोग सुबह 6:30 बजे से ही पहाड़ी पर जुटाना शुरू हो गए थे. पास की एक पानी की टंकी पर भी कुछ लोग चढ़े हुए थे. जब पुलिस पहुंची तो पानी की टंकी पर चढ़े लोगों को कूदने के लिए उकसाया गया. इसके बाद पुलिस ने अपनी तरह से एक्शन लिया और पहाड़ी पर मौजूद लोगों को खदेड़ दिया. साथ में एसडीआरएफ की मदद से टंकी पर चढ़े युवकों को भी उतार लिया है.

पढ़ें. Protest in Bharatpur: प्रदेश के 27 जिलों में सैनी समाज की 13 प्रतिशत आबादी, आरक्षण के लिए कर रहे प्रदर्शन, जानें किस संभाग में सर्वाधिक जनसंख्या

पुलिस ने नहीं दी थी अनुमति : बीते एक माह से आदिवासी समाज से जुड़े कई संगठन जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण की मांग कर रहे हैं. गत माह भी धरना प्रदर्शन का प्रयास हुआ था, जिसे पुलिस ने पूरी तरह विफल कर दिया था. इस मामले में कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया था. इस बार पुलिस से लिखित में अनुमति भी मांगी गई, पर पुलिस ने इनकार कर दिया. प्रशासन को पत्र सौंपा गया था, उसे भी निरस्त कर दिया गया.

कई नेताओं को लिया हिरासत में : बीजेपी के नेता दीप सिंह वसुनिया, आरक्षण मांग की अगुवाई कर रहे कमलकांत कटारा सहित कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. फिलहाल इन सभी को बांसवाड़ा शहर की कोतवाली में रखा गया है. इन नेताओं से पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पूछताछ करेंगे.

काकरा डूंगरी में हुआ था ऐसा ही आंदोलन : पूर्व में डूंगरपुर के काकरा डूंगरी में भी जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में हिंसा की घटनाएं हुईं थीं. सरकारी संपत्ति को भी काफी नुकसान हुआ था.

जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण की मांग

बांसवाड़ा. आदिवासी समाज से जुड़े कई संगठन की ओर से जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण की मांग एक बार फिर से फैलने लगी है. शुक्रवार को कलिंजरा क्षेत्र में पहाड़ी पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए. इस दौरान कुछ लोग पानी की टंकी पर चढ़ गए, हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल उनपर काबू पा लिया. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.

सुबह 6:30 बजे से पहाड़ी पर चढ़े : एसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि यह लोग सुबह 6:30 बजे से ही पहाड़ी पर जुटाना शुरू हो गए थे. पास की एक पानी की टंकी पर भी कुछ लोग चढ़े हुए थे. जब पुलिस पहुंची तो पानी की टंकी पर चढ़े लोगों को कूदने के लिए उकसाया गया. इसके बाद पुलिस ने अपनी तरह से एक्शन लिया और पहाड़ी पर मौजूद लोगों को खदेड़ दिया. साथ में एसडीआरएफ की मदद से टंकी पर चढ़े युवकों को भी उतार लिया है.

पढ़ें. Protest in Bharatpur: प्रदेश के 27 जिलों में सैनी समाज की 13 प्रतिशत आबादी, आरक्षण के लिए कर रहे प्रदर्शन, जानें किस संभाग में सर्वाधिक जनसंख्या

पुलिस ने नहीं दी थी अनुमति : बीते एक माह से आदिवासी समाज से जुड़े कई संगठन जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण की मांग कर रहे हैं. गत माह भी धरना प्रदर्शन का प्रयास हुआ था, जिसे पुलिस ने पूरी तरह विफल कर दिया था. इस मामले में कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया था. इस बार पुलिस से लिखित में अनुमति भी मांगी गई, पर पुलिस ने इनकार कर दिया. प्रशासन को पत्र सौंपा गया था, उसे भी निरस्त कर दिया गया.

कई नेताओं को लिया हिरासत में : बीजेपी के नेता दीप सिंह वसुनिया, आरक्षण मांग की अगुवाई कर रहे कमलकांत कटारा सहित कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. फिलहाल इन सभी को बांसवाड़ा शहर की कोतवाली में रखा गया है. इन नेताओं से पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पूछताछ करेंगे.

काकरा डूंगरी में हुआ था ऐसा ही आंदोलन : पूर्व में डूंगरपुर के काकरा डूंगरी में भी जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में हिंसा की घटनाएं हुईं थीं. सरकारी संपत्ति को भी काफी नुकसान हुआ था.

Last Updated : Sep 8, 2023, 4:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.