ETV Bharat / state

बांसवाड़ाः आदिवासी दिवस पर परंपरागत नृत्य से महापुरुषों को किया याद

बांसवाड़ा जिले में अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस जश्न के रूप में मनाया गया. इस दौरान गांव से समाज के लोग मुख्यालय पर पहुंचे और रैली में शिरकत कर अपने महापुरुषों को याद किया. वहीं कई स्थानों पर समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया.

author img

By

Published : Aug 9, 2020, 7:06 PM IST

banswara news, etv bharat hindi news
परंपरागत नृत्य से महापुरुषों को किया याद

बांसवाड़ा. जनजाति बाहुल्य बांसवाड़ा जिले में अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस जश्न के रूप में मनाया गया. हर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर युवा वर्ग द्वारा जुलूस और रैली निकाली गई. अपने-अपने गांव से समाज के लोग मुख्यालय पर पहुंचे और रैली में शिरकत कर अपने महापुरुषों को याद किया. कई स्थानों पर समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया.

परंपरागत नृत्य से महापुरुषों को किया याद

आदिवासी दिवस पर रविवार को दिनभर कार्यक्रमों के आयोजन होते रहे. हालांकि सुबह से ही बारिश होती रही, लेकिन समाज के युवाओं का हौसला देखने लायक था. हालांकि इस बीच सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां भी उड़ी. बारिश की टिप-टिप के बीच डीजे साउंड की धुन पर युवाओं की टोलियां अपने घरों से निकली और ग्राम पंचायत मुख्यालय पर होने वाले जुलूस में शामिल होने के लिए पहुंची. युवा वर्ग के साथ बड़े बुजुर्ग भी अपनी परंपरागत वेशभूषा में जुलूस में शामिल हुए.

पढ़ेंः विश्व आदिवासी दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन, युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

यहां डीजे की धुन पर परंपरागत वेशभूषा में युवा वर्ग के साथ हर उम्र के महिला और पुरुष जमकर थिरके और जश्न मनाया. प्रारंभ में अपने आराध्य देव के साथ संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया भी गया. कार्यक्रमों का यह दौर दिनभर चला. अंत में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर होने वाले इन कार्यक्रमों की कड़ी में सम्मान समारोह आयोजित किए गए. जिनमें प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के अलावा हर क्षेत्र की प्रतिभा का सामाजिक संगठनों द्वारा सम्मान किया गया.

बांसवाड़ा. जनजाति बाहुल्य बांसवाड़ा जिले में अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस जश्न के रूप में मनाया गया. हर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर युवा वर्ग द्वारा जुलूस और रैली निकाली गई. अपने-अपने गांव से समाज के लोग मुख्यालय पर पहुंचे और रैली में शिरकत कर अपने महापुरुषों को याद किया. कई स्थानों पर समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया.

परंपरागत नृत्य से महापुरुषों को किया याद

आदिवासी दिवस पर रविवार को दिनभर कार्यक्रमों के आयोजन होते रहे. हालांकि सुबह से ही बारिश होती रही, लेकिन समाज के युवाओं का हौसला देखने लायक था. हालांकि इस बीच सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां भी उड़ी. बारिश की टिप-टिप के बीच डीजे साउंड की धुन पर युवाओं की टोलियां अपने घरों से निकली और ग्राम पंचायत मुख्यालय पर होने वाले जुलूस में शामिल होने के लिए पहुंची. युवा वर्ग के साथ बड़े बुजुर्ग भी अपनी परंपरागत वेशभूषा में जुलूस में शामिल हुए.

पढ़ेंः विश्व आदिवासी दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन, युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

यहां डीजे की धुन पर परंपरागत वेशभूषा में युवा वर्ग के साथ हर उम्र के महिला और पुरुष जमकर थिरके और जश्न मनाया. प्रारंभ में अपने आराध्य देव के साथ संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया भी गया. कार्यक्रमों का यह दौर दिनभर चला. अंत में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर होने वाले इन कार्यक्रमों की कड़ी में सम्मान समारोह आयोजित किए गए. जिनमें प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के अलावा हर क्षेत्र की प्रतिभा का सामाजिक संगठनों द्वारा सम्मान किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.