ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में कोरोना के 3 नए पॉजिटिव मामले, संक्रमितों की कुल संख्या हुई 225 - कोरोना पॉजिटिव

बांसवाड़ा में कोरोना के 3 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इनमें संक्रमित शिक्षक की पत्नी और पिता की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वहीं जोलाना के वृद्ध दंपति का पुत्र भी संक्रमित पाया गया है. अब जिले में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 225 हो गई है.

Banswara news, corona positive, corona virus
बांसवाड़ा में कोरोना के 3 नए पॉजिटिव मामले
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 10:19 AM IST

बांसवाड़ा. जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में कोरोना के 3 नए मामले सामने आए हैं. इनमें संक्रमित शिक्षक की पत्नी और पिता की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वहीं जोलाना के वृद्ध दंपति का पुत्र भी संक्रमित पाया गया. इसके साथ ही जिले में संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 225 हो गई है.

यह भी पढ़ें- Special: लॉकडाउन के बाद भी औद्योगिक इकाइयों में बिजली की खपत 'डाउन'

महात्मा गांधी चिकित्सालय स्थित कोरोना जांच लैब द्वारा सोमवार रात 36 संदिग्ध रोगियों की रिपोर्ट जारी की गई है, जिनमें से 28 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं तीन पॉजिटिव पाए गए है और 5 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग है. रिपोर्ट के अनुसार काली डूंगरी स्कूल में काम करने वाले शिक्षक की पत्नी और पिता भी संक्रमित पाए गए हैं. यह लोग शहर के खांडू कॉलोनी में निवासरत है. ऐसे में उनके आसपास के इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इसके अलावा जोलोना में 1 अगस्त को पॉजिटिव आए बुजुर्ग दंपत्ति के बेटे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में 1145 नए कोरोना केस, 13 की मौत, कुल आंकड़ा 45,555

यह युवक गांव में ही कपड़े का होलसेल व्यापार करता है. उसके माता-पिता गत दिनों अहमदाबाद से आए थे और कुछ दिनों बाद ही बुखार के साथ-साथ कोरोना के लक्षण दिखाई दिए थे. वहीं घोड़ी तेजपुर के खोड़ा पाड़ा में प्रतापगढ़ से आए युवक के पॉजिटिव आने के बाद उसके आसपास रहने वाले लोगों को कंटेनमेंट में लिया गया है. चिकित्सा सूत्रों के अनुसार ईद और रक्षाबंधन के चलते सैंपल लेने का काम धीमा हो गया था, जिसमें अब गति आने की संभावना है.

बांसवाड़ा. जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में कोरोना के 3 नए मामले सामने आए हैं. इनमें संक्रमित शिक्षक की पत्नी और पिता की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वहीं जोलाना के वृद्ध दंपति का पुत्र भी संक्रमित पाया गया. इसके साथ ही जिले में संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 225 हो गई है.

यह भी पढ़ें- Special: लॉकडाउन के बाद भी औद्योगिक इकाइयों में बिजली की खपत 'डाउन'

महात्मा गांधी चिकित्सालय स्थित कोरोना जांच लैब द्वारा सोमवार रात 36 संदिग्ध रोगियों की रिपोर्ट जारी की गई है, जिनमें से 28 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं तीन पॉजिटिव पाए गए है और 5 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग है. रिपोर्ट के अनुसार काली डूंगरी स्कूल में काम करने वाले शिक्षक की पत्नी और पिता भी संक्रमित पाए गए हैं. यह लोग शहर के खांडू कॉलोनी में निवासरत है. ऐसे में उनके आसपास के इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इसके अलावा जोलोना में 1 अगस्त को पॉजिटिव आए बुजुर्ग दंपत्ति के बेटे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में 1145 नए कोरोना केस, 13 की मौत, कुल आंकड़ा 45,555

यह युवक गांव में ही कपड़े का होलसेल व्यापार करता है. उसके माता-पिता गत दिनों अहमदाबाद से आए थे और कुछ दिनों बाद ही बुखार के साथ-साथ कोरोना के लक्षण दिखाई दिए थे. वहीं घोड़ी तेजपुर के खोड़ा पाड़ा में प्रतापगढ़ से आए युवक के पॉजिटिव आने के बाद उसके आसपास रहने वाले लोगों को कंटेनमेंट में लिया गया है. चिकित्सा सूत्रों के अनुसार ईद और रक्षाबंधन के चलते सैंपल लेने का काम धीमा हो गया था, जिसमें अब गति आने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.