बांसवाड़ा. नगर निकाय चुनाव में नामांकन प्रक्रिया से कुछ समय पहले यहां भारतीय जनता पार्टी को करारा झटका लगा है. एक बागी पार्षद सहित तीन प्रमुख लोगों ने पार्टी को छोड़ते हुए कांग्रेस का साथ निभाने का निर्णय कर लिया है.
चुनाव से ठीक पहले इस कदम से जहां पार्टी नेता हैरान रह गए. वहीं कांग्रेस में बाकायदा उनका खास स्वागत किया गया. वार्ड क्रमांक 8 से भाजपा की पार्षद वैशाली शर्मा के पति राजा शर्मा, वार्ड 45 से पार्षद नारायण गणावा और वार्ड 3 से भाजपा की ही बागी पार्षद भुनेश्वरी मालोत के पति डॉक्टर आरके मालोत ने भाजपा को छोड़ते हुए कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली.
यह भी पढ़ें- टोल पर बवाल : पायलट ने साधी चुप्पी, खाचरियावास बोले- केन्द्र NH पर बंद कर दे, हम स्टेट पर कर देंगे
आपको बता दें कि इन तीनों ही लोगों का अपने-अपने क्षेत्रों में खासा प्रभाव है और चुनाव में अपने दम पर ही जीत हासिल करते रहे हैं. वैशाली शर्मा को बीच में सभापति पद की दावेदार के तौर पर पेश किया गया था लेकिन पार्टी की दखल के चलते सभापति मंजू बाला पुरोहित के विरोधी गुट के लोग सफल नहीं हो पाए. इसके साथ ही फॉरेस्टर पद से रिटायर्ड सज्जन सिंह और आप पार्टी के सचिन और समाजसेवी मनोज श्रीमाल भी पार्टी में शामिल हुए.
यह भी पढ़ें- खास रिपोर्ट : पुष्कर मेला 2019 - धोरों पर दिखने लगी लोक संस्कृति की झलक, पधार रहे 'पावणे'
इनमें से दो लोगों को कांग्रेस द्वारा चुनावी मैदान में उतारे जाने की संभावना है. इसे भाजपा के लिए करारा झटका माना जा रहा है. वहीं सभापति पद पर पार्षदों की अहम भूमिका के चलते कांग्रेस को इसका लाभ मिल सकता है. कांग्रेस के जिला चुनाव प्रभारी डॉ. मांगीलाल गरासिया का कहना है कि यह पार्टी के प्रति लोगों का उत्साह दर्शाता है. इससे निश्चित तौर पर पार्टी को चुनाव में लाभ मिलेगा.