ETV Bharat / state

बदमाशों का दुस्साहस: कुशलगढ़ विधायक के आवास में घुसे चोर, जीप चुराने का किया प्रयास - banswara theft news

बांसवाड़ा में कुशलगढ़ के विधायक के घर चोरी को प्रयास की घटना सामने आई है. चोरी के प्रयास की यह पुरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक 4 से 5 चोरों की घर में घुसने की बात सामने आ रही है.

विधायक के घर चोर, Theif at MLA's home
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 2:11 PM IST

बांसवाड़ा. जिले में चोरी की वारदात थमने का नाम नही ले रही है. आमजन तो ठीक अब प्रमुख जनप्रतिनिधियों के आवास भी सुरक्षित नहीं रहे. ताजा वाक्या कुशलगढ़ विधायक रमिला खड़िया के आवास का है. जहां रात 12 के बाद चार से पांच बदमाश घुस गए और उनकी जीप चुराने का प्रयास किया.

कुशलगढ़ विधायक के आवास में घुसे चोर

हालांकि इलेक्ट्रॉनिक कार होने के कारण जीप स्टार्ट नहीं हो पाई. साथ ही घर में भी जाग हो गई. ऐसे में चोरों को उल्टे पैर भागना पड़ गया. चोरी का यह पूरा वाक्या सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. जिसमें 4 से 5 लोगों के आवास में घुसने की बात सामने आ रही है. हैरत की बात यह है कि, विधायक आवास पुलिस थाने से महज कुछ ही दूरी पर है. इसके बावजूद चोरी की यह घटना इलाके की पुलिस पर सवालिया निशान खड़े कर रही है.

पढ़ें: हां, तो ये रहा आपका अगला सवाल, बताएं - भारत का सबसे स्वच्छ स्टेशन कौन सा है?, शो में पूछा गया सवाल

इस संबंध में विधायक खड़िया की ओर से कुशलगढ़ पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई है. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार रात 1:15 पर कुछ बदमाश हथियारों के साथ पीछे की दीवार को फांद कर अंदर घुस गए और मुख्य दरवाजा खोलने का प्रयास किया. जिसके बाद भी दरवाजा नहीं खुला. ऐसे में चोर मुख्य दरवाजे की एक फाटक खोल कर अंदर प्रवेश कर गए.

वहीं विधायक पुत्र रोहित ने बताया कि, इस दौरान खड़खड़ की आवाज सुनकर वे लोग जाग गए और चिल्लाए. जिस पर चोर जीप का फाटक खुला छोड़ कर भाग गए. बाद में सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो, उसमें 4 से 5 लोगों के आवास में घुसने की बात सामने आई.

बांसवाड़ा. जिले में चोरी की वारदात थमने का नाम नही ले रही है. आमजन तो ठीक अब प्रमुख जनप्रतिनिधियों के आवास भी सुरक्षित नहीं रहे. ताजा वाक्या कुशलगढ़ विधायक रमिला खड़िया के आवास का है. जहां रात 12 के बाद चार से पांच बदमाश घुस गए और उनकी जीप चुराने का प्रयास किया.

कुशलगढ़ विधायक के आवास में घुसे चोर

हालांकि इलेक्ट्रॉनिक कार होने के कारण जीप स्टार्ट नहीं हो पाई. साथ ही घर में भी जाग हो गई. ऐसे में चोरों को उल्टे पैर भागना पड़ गया. चोरी का यह पूरा वाक्या सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. जिसमें 4 से 5 लोगों के आवास में घुसने की बात सामने आ रही है. हैरत की बात यह है कि, विधायक आवास पुलिस थाने से महज कुछ ही दूरी पर है. इसके बावजूद चोरी की यह घटना इलाके की पुलिस पर सवालिया निशान खड़े कर रही है.

पढ़ें: हां, तो ये रहा आपका अगला सवाल, बताएं - भारत का सबसे स्वच्छ स्टेशन कौन सा है?, शो में पूछा गया सवाल

इस संबंध में विधायक खड़िया की ओर से कुशलगढ़ पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई है. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार रात 1:15 पर कुछ बदमाश हथियारों के साथ पीछे की दीवार को फांद कर अंदर घुस गए और मुख्य दरवाजा खोलने का प्रयास किया. जिसके बाद भी दरवाजा नहीं खुला. ऐसे में चोर मुख्य दरवाजे की एक फाटक खोल कर अंदर प्रवेश कर गए.

वहीं विधायक पुत्र रोहित ने बताया कि, इस दौरान खड़खड़ की आवाज सुनकर वे लोग जाग गए और चिल्लाए. जिस पर चोर जीप का फाटक खुला छोड़ कर भाग गए. बाद में सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो, उसमें 4 से 5 लोगों के आवास में घुसने की बात सामने आई.

Intro:बांसवाड़ाl जिले में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही हैl आमजन तो ठीक अब प्रमुख जनप्रतिनिधियों के आवास भी सुरक्षित नहीं रहेl ताजा वाकया कुशलगढ़ विधायक रमिला खड़िया के आवास का है जहां 24:00 बाद चार से पांच बदमाश घुस गए और उनकी जीभ चुराने का प्रयास कियाlBody:हालांकि इलेक्ट्रॉनिक कार होने के कारण जीप स्टार्ट नहीं हो पाई वही घर में भी जाग हो गई ऐसे में चोरों को उल्टे पैर भागना पड़ गयाl चोरी का यह पूरा वाकया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जिसमें 4 से 5 लोगों के आवास में घुसने की बात सामने आ रही हैl हैरत की बात यह है कि विधायक आवास पुलिस थाने से महज कुछ ही दूरी पर है इसके बावजूद चोरों का यह दूसरा पुलिस ग्रस्त पर सवालिया निशान खड़े कर रहा हैl इस संबंध में विधायक खड़िया द्वारा कुशलगढ़ पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई हैl सीसीटीवी फुटेज के अनुसार रात 1:15 पर कुछ बदमाश हथियारों के साथ पीछे की दीवार को फांद कर अंदर घुस गए और मुख्य दरवाजा खोलने का प्रयास किया लेकिन दरवाजा खोल नहीं पाएlConclusion:ऐसे में चोर मुख्य दरवाजे की एक फाटक खोल कर अंदर प्रवेश कर जाता हैl चोरों ने यहां पार्किंग में खड़ी बोलेरो जीप का दरवाजा खोलकर उसे स्टार्ट करने की कोशिश की लेकिन इलेक्ट्रॉनिक होने के कारण कार स्टार्ट जीप स्टार्ट नहीं हो पाईl विधायक पुत्र रोहित ने बताया कि इस दौरान खड़खड़ की आवाज सुनकर वे लोग जाग गए और चिल्लाए तो चोर जीप की फाटक खुली छोड़ कर भाग छूटेl बाद में सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो उसमें 4 से 5 लोगों के आवास में घुसने की बात सामने आईl आपको बता दें कि विधायक आवास के नजदीक ही पुलिस थाना हैl इस संबंध में थाना प्रभारी हनुमंत सिंह ने बताया कि हमें विधायक द्वारा रिपोर्ट दी गई हैl सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हम इस वारदात में लिप्त लोगों का पता लगा रहे हैंl
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.