ETV Bharat / state

बांसवाड़ा : प्रधानमंत्री आवास योजना की कार्यशाला में लापरवाही का आरोप, शिक्षनार्थियों को भूखा रहना पड़ा - बांसवाड़ा की समाचार

बांसवाड़ा के घाटोल में मीणा समाज संस्थान पंचायत समिति की ओर से आठ ग्राम पंचायतों के प्रधानमंत्री आवास योजना की कार्यशाला का आयोजन हुआ. लेकिन इस दौरान प्रशिक्षनार्थियों के भूखा रहने का मामला सामने आया है.

trainees stay hungry, डूंगरपुर की खबर
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 4:02 PM IST

घाटोल (बासवाड़ा) . मीणा समाज संस्थान पंचायत समिति की ओर से रविवार को आठ ग्राम पंचायतों के प्रधानमंत्री आवास योजना की कार्यशाला का आयोजन हुआ. ये आरोप लगाए जा रहे हैं कि कार्यशाला में भोजन व्यवस्था के लिए समिति ने अपने निजी स्वार्थ के लिए आनन-फानन में नियमों को दरकिनार रखते हुए टेंडर जारी किये थे. जिसके चलते भोजन का टेंडर नहीं हो सका और अधिकारियों के चक्कर में प्रशिक्षनार्थियों को भूखा रहना पड़ा.

कार्यशाला में करीब 6 से 800 लाभार्थियों ने भाग लिया. कार्यशाला का समय सुबह ग्यारह बजे से शाम पांच बजे तक रखा गया था. पूरे दिन की कार्यशाला में प्रशिक्षनार्थियों के लिए चाय अल्पाहार ओर भोजन की व्यवस्था थी. लेकिन पंचायत समिति के अधिकारियों ने अपना पेट भरने के चक्कर में लाभार्थियों को पूरा दिन नाश्ता कराकर संतुष्ट रखा.

भूखे रहे प्रशिक्षनार्थियों का मामला

दरअसल, घाटोल पंचायत समिति की ओर से कार्यशाला से एक दिन पूर्व दिनांक तेईस अगस्त शुक्रवार को कार्यशाला, प्रशिक्षण में चाय, नाश्ता व अल्पाहार के लिए आनन-फानन ने अखबार में एक निविदा प्रकाशित किया गया था.

यहां भी पढ़ें- बांसवाड़ाः 25 फिट की ऊंचाई पर बंधी मटकी को युवाओं ने 15वें प्रयास में फोड़ा

दरअसल घाटोल पंचायत समिति ने 23 अगस्त को समाचार पत्र में वित्तीय वर्ष 2019-20 में पंचायत समिति हेतु मनरेगा और पंचायती राज विभाग की योजनाओ के लिए मोहरबंद निविदाएं आमंत्रित की गई थी. यह निविदा शनिवार को आयोजित होने वाली कार्यशाला को लेकर पंचायत समिति ने आनन फानन में अवकाश के दिन 22 अगस्त को जारी होकर 23अगस्त को अखबार में प्रकाशित हुई.

निविदा प्राप्त करने की दिनांक व समय भी 23 अगस्त शाम 5 से 5.30 बजे दिया गया. ऐसे में यह दस लाख की निविदा घाटोल पंचायत समिति की मिलीभगत और चहेती फर्म के टेंडर करवाने की पोल खोल रही है.अखबार में निविदा प्रकाशित होने के बाद निविदा प्राप्त करने की दिनांक और समय पर घाटोल व आसपास क्षेत्र से कुछ ठेकेदार टेंडर में हिस्सा लेने पहुँचे. लेकिन शाम 6 बजे तक पंचायत समिति में दो टेंडर की कॉपी ली गई थी. जिसके बाद पंचायत समिति के कार्मिक बिना टेंडर खोले चले पंचायत समिति में ताला लगाकर चले गए थे. मामला मीडिया तक पहुंचने के बाद पंचायत समिति ने टेण्डर को निरस्त कर दिया. टेण्डर निरस्त होने के कारण शनिवार को घाटोल पंचायत समिति द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना की कार्यशाला में भोजन नहीं बन पाए. पंचायत समिति के अधिकारीयों ने अपना पेट भरने के फेर में प्रशिणार्थियों को भूखा रखा.

घाटोल (बासवाड़ा) . मीणा समाज संस्थान पंचायत समिति की ओर से रविवार को आठ ग्राम पंचायतों के प्रधानमंत्री आवास योजना की कार्यशाला का आयोजन हुआ. ये आरोप लगाए जा रहे हैं कि कार्यशाला में भोजन व्यवस्था के लिए समिति ने अपने निजी स्वार्थ के लिए आनन-फानन में नियमों को दरकिनार रखते हुए टेंडर जारी किये थे. जिसके चलते भोजन का टेंडर नहीं हो सका और अधिकारियों के चक्कर में प्रशिक्षनार्थियों को भूखा रहना पड़ा.

कार्यशाला में करीब 6 से 800 लाभार्थियों ने भाग लिया. कार्यशाला का समय सुबह ग्यारह बजे से शाम पांच बजे तक रखा गया था. पूरे दिन की कार्यशाला में प्रशिक्षनार्थियों के लिए चाय अल्पाहार ओर भोजन की व्यवस्था थी. लेकिन पंचायत समिति के अधिकारियों ने अपना पेट भरने के चक्कर में लाभार्थियों को पूरा दिन नाश्ता कराकर संतुष्ट रखा.

भूखे रहे प्रशिक्षनार्थियों का मामला

दरअसल, घाटोल पंचायत समिति की ओर से कार्यशाला से एक दिन पूर्व दिनांक तेईस अगस्त शुक्रवार को कार्यशाला, प्रशिक्षण में चाय, नाश्ता व अल्पाहार के लिए आनन-फानन ने अखबार में एक निविदा प्रकाशित किया गया था.

यहां भी पढ़ें- बांसवाड़ाः 25 फिट की ऊंचाई पर बंधी मटकी को युवाओं ने 15वें प्रयास में फोड़ा

दरअसल घाटोल पंचायत समिति ने 23 अगस्त को समाचार पत्र में वित्तीय वर्ष 2019-20 में पंचायत समिति हेतु मनरेगा और पंचायती राज विभाग की योजनाओ के लिए मोहरबंद निविदाएं आमंत्रित की गई थी. यह निविदा शनिवार को आयोजित होने वाली कार्यशाला को लेकर पंचायत समिति ने आनन फानन में अवकाश के दिन 22 अगस्त को जारी होकर 23अगस्त को अखबार में प्रकाशित हुई.

निविदा प्राप्त करने की दिनांक व समय भी 23 अगस्त शाम 5 से 5.30 बजे दिया गया. ऐसे में यह दस लाख की निविदा घाटोल पंचायत समिति की मिलीभगत और चहेती फर्म के टेंडर करवाने की पोल खोल रही है.अखबार में निविदा प्रकाशित होने के बाद निविदा प्राप्त करने की दिनांक और समय पर घाटोल व आसपास क्षेत्र से कुछ ठेकेदार टेंडर में हिस्सा लेने पहुँचे. लेकिन शाम 6 बजे तक पंचायत समिति में दो टेंडर की कॉपी ली गई थी. जिसके बाद पंचायत समिति के कार्मिक बिना टेंडर खोले चले पंचायत समिति में ताला लगाकर चले गए थे. मामला मीडिया तक पहुंचने के बाद पंचायत समिति ने टेण्डर को निरस्त कर दिया. टेण्डर निरस्त होने के कारण शनिवार को घाटोल पंचायत समिति द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना की कार्यशाला में भोजन नहीं बन पाए. पंचायत समिति के अधिकारीयों ने अपना पेट भरने के फेर में प्रशिणार्थियों को भूखा रखा.

Intro:घाटोल (बांसवाड़ा )- शनिवार को मीणा समाज संथान घाटोल में घाटोल पंचायत समिति द्वारा घाटोल पंचायत समिति की 8 ग्राम पंचायतो के प्रधानमंत्री आवास योजना की कार्यशाला का आयोजन हुआ|कार्यशाला में भोजन व्यवस्था के लिये घाटोल पंचायत समिति ने अपने निजी स्वार्थ के लिये आनन फानन में नियमों को दरकिनार रखते हुए टेण्डर जारी किये थे जिसके चलते भोजन का टेण्डर नहीं हों सका और अधिकारियो के पेट भरने के फेर में प्रशिक्षणार्थियो को भूखा रहना पड़ा |Body:कार्यशाला में करीब छ: सौ से आठ सौ लाभार्थियों ने भाग लिया कार्यशाला का समय सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक रखा गया था पुरे दिन की कार्यशाला में प्रशिक्षनार्थियो के लिए चाय अल्पाहार व भोजन की व्यवस्था थी लेकिन पंचायत समिति के अधिकारियों ने अपना पेट भरने के चक्कर में लाभार्थियों को पूरा दिन नाश्ता कराकर संतुष्ट होना पड़ा दरसल घाटोल पंचायत समिति द्वारा कार्यशाला से एक दिन पूर्व दिनांक 23 अगस्त शुक्रवार को  कार्यशाला, प्रशिक्षण में चाय, नाश्ता व अल्पाहार के लिए आनन-फानन ने अखबार में एक निविदा प्रकाशित की गई थी|
दरअसल घाटोल पंचायत समिति ने दिनांक 23 अगस्त को समाचार पत्र में वित्तीय वर्ष 2019-20 में पंचायत समिति हेतु मनरेगा एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओ के लिए मोहरबंद निविदाए आमंत्रित की गई थी|यह निविदा शनिवार को आयोजित होने वाली कार्यशाला को लेकर पंचायत समिति ने आनन फानन में अवकाश के दिन 22 अगस्त को जारी होकर 23 अगस्त को अख़बार में प्रकाशित हुई|और निविदा प्राप्त करने की दिनांक व समय भी 23 अगस्त शाम 5 बजे व 5.30 दिया गया | ऐसे में यह 10 लाख की निविदा घाटोल पंचायत समिति की मिलीभगत व चहेती फर्म के टेंडर करवाने की पोल खोल रही है|अखबार में निविदा प्रकाशित होने के बाद निविदा प्राप्त करने की दिनांक व समय पर घाटोल व आसपास क्षेत्र से कुछ ठेकेदार टेंडर में हिस्सा लेने पहुँचे लेकिन शाम 6 बजे तक पंचायत समिति में दो टेंडर की कॉपी ली गई थी जिसके बाद पंचायत समिति के कार्मिक बिना टेंडर खोले चले पंचायत समिति में ताला लगाकर चले गए थे मामला मीडिया तक पहुंचने केे बाद पंचायत समिति ने टेण्डर को निरस्त कर दिया| टेण्डर निरस्त होने के कारण शनिवार को घाटोल पंचायत समिति द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना की कार्यशाला में भोजन नहीं बन पाए पंचायत समिति के अधिकारीयों ने अपना पेट भरने के फेर में प्रशिणार्थियों को भूखा रखा |Conclusion:पंचायत समिति द्वारा नियमों को दरकिनार रख बिना निविदा शुल्क व धरोहर राशी के टेण्डर जारी कर सरकार का नुकसान कराने वाले अधिकारियो के खिलाफ जांच करवानी चाहिए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.